Rajeev Kumar In Saradha Scam CBI: सारदा चिटफंड घोटाले के सबूत से छेड़छाड़ का आरोप झेल रहे कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से रविवार को लगातार दूसरे दिन शिलॉन्ग में सीबीआई की टीम ने घंटों पूछताछ की. इस दौरान राजीव कुमार ने कहा कि उन्होंने सबूतों से छेड़छाड़ नहीं की है. टीएमसी सांसद तपन घोष से भी सीबीआई ने पूछताछ की है. बीते बफ्ते राजीव कुमार को लेकर सीबीआई और पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के बीच खासा विवाद हुआ था.
नई दिल्लीः कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार रविवार को लगातार दूसरे दिन सीबीआई के सामने पेश हुए. सारदा चिफटंफ घोटाले को लेकर सीबीआई उनसे शिलॉन्ग में पूछताछ कर रही है. सीबीआई ने शनिवार को राजीव कुमार से 8 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी. रविवार को पूछताछ के दौरान राजीव कुमार ने बताया कि उन्होंने सारदा घोटाले के सबूत से छेड़छाड़ नहीं की है और उन्होंने इस मामले में फंसाया जा रहा है. सारदा चिटफंड घोटाले को लेकर सीबीआई ने रविवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद कुणाल घोष से भी पूछताछ की है. राजीव कुमार पर शारदा चिटफंड घोटाले की सबूत से छेड़छाड़ का आरोप है. मालूम हो कि सारदा चिटफंड घोटाले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था और राजीव कुमार उस टीम को लीड कर रहे थे.