नई दिल्ली. अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद में मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन को केस से हटाया गया है. राजीव धवन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि मुझे ये बताया गया कि मुझे केस से हटा दिया गया है क्योकि मेरी तबियत ठीक नहीं है. लेकिन ये बिल्कुल बकवास बात है. उऩ्होंने कहा, जमीयत को ये हक़ है कि वो मुझे केस से हटा सकते है लेकिन वजह दी गई है वो गलत है. राजीव धवन ने बताया कि, बाबरी मामले में जमीयत का प्रतिनिधित्व कर रहे एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड एजाज मकबूल द्वारा मुझे बर्खास्त कर दिया गया है. बिना डिमोर के बर्खास्त को स्वीकार करते हुए औपचारिक पत्र भेजा है.
इसके बाद उन्होंने कहा कि अब समीक्षा या मामले में शामिल नहीं हूं. मुझे सूचित किया गया है कि श्री मदनी ने संकेत दिया कि मुझे मामले से हटा दिया गया क्योंकि मैं अस्वस्थ था. यह बिल्कुल बकवास है. बता दें कि राजीव धवन हाल ही में खबरों में थे, जब उन्होंने मीडिया से कहा कि देश में अशांति पैदा करने के लिए ‘हिंदू नहीं मुसलमान’ जिम्मेदार थे. बाद में उन्होंने इस कथन का खंडन किया और कहा कि ‘हिंदुओं’ से उनका मतलब अयोध्या मामले में ‘हिंदू पक्ष’ से है. इस बीच, जमीयत-उलेमा-ए-हिंद ने सुप्रीम कोर्ट में शीर्ष अदालत के 9 नवंबर के फैसले को चुनौती देने के लिए एक समीक्षा याचिका दायर की है.
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सहित मुस्लिम पक्ष ने कहा है कि वे 9 दिसंबर से पहले अदालत में एक समीक्षा याचिका दायर करेंगे. जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने कहा है कि वह शीर्ष अदालत में समीक्षा याचिका दायर करके सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या के फैसले को चुनौती देंगे. 9 नवंबर को सुनाए गए इस फैसले ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए विवादित भूमि का टुकड़ा सौंप दिया और साथ ही साथ मुसलमानों को मस्जिद बनाने के लिए कहीं और पांच एकड़ का भूखंड दिया. भूमि का विवादास्पद टुकड़ा वह है जहां बाबरी मस्जिद एक बार खड़ी थी और जहां हिंदू मानते हैं कि भगवान राम का जन्म हुआ था.
Also read, ये भी पढे़ं: Supreme Court Ayodhya Verdict: विदेश मंत्रालय प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया- भारत ने अन्य देशों को अयोध्या के फैसले की जानकारी दी
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…