नई दिल्ली: पाकिस्तान से प्यार के लिए भारत आने वाली सीमा हैदर की कहानी से आप भी वाकिफ होंगे. सीमा और सचिन के सामने आने के बाद इसी तरह के कई मामले सामने आने लगे हैं. भारत के राजस्थान से इसी से मेल खाती एक प्रेम कहानी सामने आई है जहां एक और महिला ने […]
नई दिल्ली: पाकिस्तान से प्यार के लिए भारत आने वाली सीमा हैदर की कहानी से आप भी वाकिफ होंगे. सीमा और सचिन के सामने आने के बाद इसी तरह के कई मामले सामने आने लगे हैं. भारत के राजस्थान से इसी से मेल खाती एक प्रेम कहानी सामने आई है जहां एक और महिला ने प्यार के लिए बॉर्डर पार किया है.
दरअसल राजस्थान के अलवर जिले से ये मामला सामने आया है जहां से एक महिला खैबर पख्तूनख्वा के दीर बाला जिले के कल्सू मोहल्ले के नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई. सीमा हैदर की तरह ही अंजू शादीशुदा है जिनके पति का नाम अरविंद कुमार है. पाकिस्तानी एजेंसियों ने अंजू को लेकर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार अंजू और नसरुल्लाह की दोस्ती फेसबुक पर हुई और फिर उन्हें प्यार हो गया. 29 साल के नसरुल्लाह से प्यार का ये सिलसिला चार साल से चल रहा था.
21 जुलाई को अंजू नसरुल्लाह से मिलने विजिट वीजा लेकर पाकिस्तान पहुंची थी. अंजू के पासपोर्ट पर भी इस बात को अंकित किया गया है. 35 साल की अंजू का वीजा अभी भी बरकरार है जो पहले बाघा बॉर्डर के रास्ते इस्लामाबाद पहुंची और फिर डीर.
राजस्थान के अलवर जिले की निवासी अंजू ने पाक एजेंसियों को बताया है कि उसकी दोस्ती डीर के निवासी नसरुल्लाह से फेसबुक के जरिए हुई थी. नसरुल्लाह एक अध्यापक के तौर पर काम करते थे जो फिलहाल MR का काम कर रहे है. वह केवल नसरुल्लाह से मिलने के लिए मुश्किल से मिलने वाला पाकिस्तान का 30 दिन का वीजा लेकर पड़ोसी मुल्क पहुंची. पासपोर्ट पर नज़र डालें तो अंजू का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ था जो बाद में राजस्थान में रहने लगी.
साल 2007 में अंजू ने अरविंद से शादी की और आज दोनों के दो बच्चे भी हैं. दोनों बच्चों की उम्र 14 और 6 साल है. राजस्थान पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि साल 2020 में अंजू ने पासपोर्ट बनवाया है. अलवर जिले में अंजू आटोमोबाइल की कंपनी में काम करती थी. अंजू मूल रूप से ग्वालियर की निवासी है जिनके पति अरविंद यूपी के बलिया जिले के रहने वाले हैं.