राजस्थान महिला आयोग अध्यक्ष का बेतुका बयान- आजादी के नाम पर नहीं होना चाहिए महिलाओं में इतना खुलापन

राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने नई पीढी के युवाओं पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि आजादी के नाम पर महिलाओं में इतना खुलापन नहीं होना चाहिए कि परिवार और समाज में असंतुलन पैदा हो जाये. उन्होंने आगे यह भी कहा है कि जो युवा अपनी लटकती जींस संभाल नहीं सकता, वह अपनी बहन की रक्षा कैसे कर सकता है.

Advertisement
राजस्थान महिला आयोग अध्यक्ष का बेतुका बयान- आजादी के नाम पर नहीं होना चाहिए महिलाओं में इतना खुलापन

Aanchal Pandey

  • March 8, 2018 4:34 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

जयपुर: राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने नई पीढी के युवाओं पर कटाक्ष करते हुए एक ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. सुमन शर्मा ने अपने बयान में कहा है कि जो युवा अपनी लटकती जींस संभाल नहीं सकता, वह अपनी बहन की रक्षा कैसे कर सकता है. सुमन शर्मा यहीं नहीं रूकी उन्होंने आगे यहां तक कह ड़ाला की जो युवा कमर से नीचे की जींस पहनते हों और जिनकी चौडी छाती नहीं है वह अपनी बहन की रक्षा कैसे कर सकता है.

महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने नई पीढी के युवाओं पर यह कटाक्ष अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान किया. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारी युवा पीढी कहां जा रही है? एक समय था जब हम ऐसे युवा की कल्पना करते थे जिनकी छाती चौडी हो, लेकिन आज अगर आप देखो तो चौडी छाती नजर नहीं आती.

सुमन शर्मा ने आगे यह भी कहा कि आज युवा लटकती जींस पहनते हैं, जो युवा अपनी जींस नहीं संभाल सकता वह अपनी बहनों की रक्षा कैसे करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि जीरो फिगर का विचार तो लडकियों में होता है लेकिन लड़कों को क्या हुआ. हालांकि सुमन शर्मा ने यह भी कहा कि वो आलोचना नहीं कर रही हैं, लेकिन बदलाव की जरूरत है और ये माताओं की जिम्मेदारी है कि वे बच्चों को संस्कारवान बनाएं. उन्होंने अपने बयान में कहा कि पुरूष और महिलाएं समानांतर होते है और इस प्रणाली के साथ छेडछाड नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा आजादी के नाम पर महिलाओं में इतना खुलापन नहीं होना चाहिए कि परिवार और समाज में असंतुलन पैदा हो जाये.

केंद्रीय कर्मचारियों को पीएम मोदी का तोहफा, अब 2 प्रतिशत बढ़कर मिलेगा महंगाई भत्ता

PNB घोटाले के बाद निरव मोदी नहीं रहे दुनिया के सबसे अमीरों में शामिल, फोर्ब्स की लिस्ट से नाम गायब

Tags

Advertisement