जयपुर। राजस्थान के सीकर में अब उदयपुर हत्याकांड की तरह वारदात सामने आई है. यहां पर भी एक युवक के गले पर हमला किया गया हैं। बताया जा रहा है कि गले पर वार करके हमलावर सड़क पर युवक को तड़पता छोड़ कर भाग गए। ऐसी ही घटना बीतें दिनों उदयपुर में हुई थी. जहां पर कन्हैयालाल नामक दर्जी की गलारेतकर हत्या कर दी गई थी।
बता दें कि ये घटना धोद थाना क्षेत्र के मांडोली गांव की है। जानकारी के मुताबिक इस गांव के रहने वाले सुरेंद्र उर्फ सुंडाराम घर से बाहर घूमने के लिए निकले थे। इसी बीच दो बाइक सवार लोगों ने उनका रास्ता रोका औऱ यह लोग उनसे किसी पते के बारे में पूछने लगे। इसके बाद बातचीत के दौरान अचानक फिर बातचीत के दौरान सुरेंद्र को बहला कर गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
हमले के बाद सुरेंद्र खून से लथपत वहीं सड़क पर गिर गए। इसके बाद हमलावर घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए। कहा जा रहा है कि तकरीबन 15 मिनट तक सुरेंद्र सड़क पर छटपटाते रहे। बाद में आसपास के लोगों ने उनकी मदद ती और उन्हें किसी तरह से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार सुरेंद्र पर सर्जिकल ब्लेड से हमला किया गया था। सुरेंद्र के बारे में पता चला है कि वो खेती कर अपने परिवार का खर्चा चलाते हैं। उनकें परिजनों ने किसी रंजिश की बात से मना किया है। बहरहाल अब पुलिस इस मामले में आगे की तफ्तीश में जुटी हुई है। अब सवाल ये खड़ा होता है कि सुरेंद्र पर किसने और क्यों हमला किया? इन दोनों अहम सवालों के जवाब तलाशे जा रहे हैं।
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
नई दिल्ली: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…