बाड़मेर; राजस्थान के बाड़मेर जिले के पचपदरा थाना क्षेत्र में भांडियावास गांव के पास नेशनल हाईवे पर खाद्य तेल से भरा एक टैंकर अचानक पलट गया। जैसे ही इस बात की खबर आसपास के गांव के लोगों को मिली तो वे भारी संख्या में वहां इकट्ठा हो गए। लोग बड़े-बड़े बर्तन लेकर हाईवे पर तेल लूटने लगे और वहां से नौ दो ग्यारह हो गए। हर कोई बर्तन लेकर दौड़ता हुआ हाईवे पर नजर आया।
टैंकर के पलटने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और पुलिस ने लोगों को तितर-बितर करने का काम किया। पुलिस अधिकारियों ने तेल के टैंकर को क्रेन की सहायता से सीधा करवाया। फिलहाल पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करवा दिया है।
इस संबंध में पचपदरा थाना अधिकारी प्रदीप डागा ने बताया कि नेशनल हाईवे पर भांडियावास के पास कड़ी टूटने से खाद्य तेल से भरा टैंकर अचानक पलट गया। आसपास के लोगों को जैसे ही इस बात की खबर मिली तो वे तेल लूटने के लिए वहां इकट्ठा हो गए। मौके पर पुलिस की एक टीम वहां पहुंची और क्रेन की मदद से तेल के टैंकर को सीधा करवाया गया। टैंकर को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि खाद्य तेल से भरा ये टैंकर गुजरात से जोधपुर की ओर जा रहा था।
यह पढ़े-
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव की बारी है. इस चुनाव को…
Indian Origin Chandra Arya : कनाडा में प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीय मूल के कनाडाई…
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट…
टी20 क्रिकेट में तेज़ गेंदबाज़ों का रोल बहुत अहम होता है, खासकर डेथ ओवरों में।…
पुणे के एक इंजीनियर ने अपनी नौकरी छोड़ने की वजह सार्वजनिक रूप से साझा की,…
बजट एक प्रचलित शब्द है, जो फ्रेंच लैटिन शब्द बुल्गा से बना है। बाद में…