अलवर. राजस्थान में यौन शोषण के मामले में प्रसिद्ध फलहारी बाबा उर्फ कौशलेंद्र प्रपन्नाचार्य को अपर जिला एवं सेशन कोर्ट ने दोषी करार दिया है. जिसके लिए कोर्ट ने फलहारी बाबा को उम्रकैद की सजा सुनाई है. जज राजेन्द्र शर्मा की अदालत ने यह फैसला सुनाते हुए 1 लाख रूपए का जुर्माना भी लगाया है. गौरतलब है कि मंगलवार को इस मामले की सुनवाई पूरी हुई थी जिसके बाद कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुनाने का आदेश दिया था.
गौरतलब है कि 15 सितंबर यौन शोषण के इस मामले की कोर्ट में अंतिम सुनवाई शुरू की गई थी. कोर्ट में वकील ने कहा था कि फलहारी बाबा को पीड़िता अपने पिता समान मानती थी. ऐसे में बाबा ने जो उसके साथ कृत्य किया उसके लिए पर्याप्त गवाह और साक्ष्य मौजूद हैं. वहीं बीते 30 अगस्त में फलाहारी बाबा के बयान राजेंद्र शर्मा की अदालत में दर्ज किए गए थे. उस दौरान कोर्ट ने फलहारी बाबा से 88 सवाल किए थे जिनके जवाब में बाबा ने खुद को बेगुनाह बताया था.
बता दें कि बीते 11 सितंबर 2017 में बिलासपुर निवासी 21 साल की पीड़िता ने छत्तीसगढ़ के एक महिला थाने में बाबा के खिलाफ रेप का आरोप लगाते हुए जीरो एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल और 164 के बयान दर्ज कर रिपोर्ट को राजस्थान के अलवर पुलिस के पास भेज दी. जब यह मामला अलवर पुलिस के पास आया तो पुलिस ने अरावली विहार थाने में मामला दर्ज कर केस की की जांच शुरू की थी.
महिला और उसकी नाबालिग बच्ची से बलात्कार के आरोप में स्वयंभू बाबा आशु भाई महाराज गिरफ्तार
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाईटेक कंट्रोल रूम बनाने का काम…
सलमान खान ने भी मुंबई के बांद्रा पश्चिम स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया। ग्रे…
छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने कहा साबरमती रिपोर्ट फिल्म फिल्म इसलिए भी लोगों को देखनी…
भारतीय कृषि मंत्रालय का अनुमान है कि इस बार भारत 58.99 मिलियन टन आलू का…
अरविंद केजरीवाल के घर में लगे गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट और वॉश बेसिन की तस्वीरें…
कंगना रनौत ने आर्यन खान के डायरेक्शन डेब्यू पर उनकी तारीफ़ की है। कंगना ने…