Rajasthan: राजस्थान में मतदान के अगले दिन भी पथराव, दो समुदाय आपस में भिड़े

नई दिल्लीः राजस्थान में कल 199 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है लेकिन बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। खबर है कि राजस्थान में वोटिंग खत्म होने के बाद आज डीग जिले के एक गांव में 2 समुदायों की बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। डीग जिले के सीकरी थाना क्षेत्र के सिंघावली […]

Advertisement
Rajasthan: राजस्थान में मतदान के अगले दिन भी पथराव, दो समुदाय आपस में भिड़े

Sachin Kumar

  • November 26, 2023 5:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः राजस्थान में कल 199 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है लेकिन बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। खबर है कि राजस्थान में वोटिंग खत्म होने के बाद आज डीग जिले के एक गांव में 2 समुदायों की बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। डीग जिले के सीकरी थाना क्षेत्र के सिंघावली महरायपुर गांव में 2 समुदायों के बीच जमकर पथराव हुआ है और गोलियां भी चली हैं। जिस गांव पर हमला हुआ वो सैनी समाज के लोगों का क्षेत्र है।

 

सैनी समाज ने लगाया आरोप

सैनी समाज ने आरोप लगया है कि 5 गांव के मुसलमानों ने हमला बोल दिया। भीड़ ने गोलियां चलाई और पथराव किया। बवाल के बाद पूरे गांव में हर तरफ पत्थर बिखरे दिख रहे हैं। बता दें कि कल डीग जिले में मतदान के दौरान भी बवाल हुआ था। नगर विधानसभा क्षेत्र के सीकरी कस्बे में पोलिंग बूथ पर जमकर पथराव हुआ था। बीजेपी उम्मीदवार और उसके समर्थकों पर पथराव किया गया था और उनकी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ हुई थी। पोलिंग बूथ पर मारपीट के बाद खेतों में भी भारी बवाल हुआ था। वहीं जमकर पथराव हुआ और गोलियां चलने का मामला भी सामने आया था।

पुलिसकर्मी हो गए थे घायल

इसके अलावा कल डीग जिले के कामां के सांवलेर गांव में पथराव में एक पुलिसकर्मी सहित दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थे। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हवा में 12 राउंड गोलियां चलाईं थीं। डीग के पुलिस कप्तान बृजेश उपाध्याय ने कहा था कि घटना के कारण मतदान कुछ मिनट के लिए बाधित हुआ था।

Advertisement