जयपुर : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित टीचर भर्ती पेपर लीक मामले से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है. एक ओर इस मामले से जुड़े कुल 46 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरी ओर खबर सामने आ रही है कि इस पूरे गिरोह पर अब NSA लगाने की तैयारी की जा रही है. […]
जयपुर : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित टीचर भर्ती पेपर लीक मामले से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है. एक ओर इस मामले से जुड़े कुल 46 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया है. दूसरी ओर खबर सामने आ रही है कि इस पूरे गिरोह पर अब NSA लगाने की तैयारी की जा रही है.
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित टीचर भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर अब तक 46 अभ्यर्थि पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. आयोग के सचिव एच एल अटल ने एक प्रेस नोट जारी किया है. इस प्रेस नोट में बताया गया है कि ग्रुप सी के सामान्य ज्ञान एवं शैक्षिक मनोविज्ञान के प्रश्न पत्र को षडयंत्रपूर्वक प्राप्त करने की रिपोर्ट उदयपुर एसपी से ली गई थी. रिपोर्ट के अनुसार बेकरिया थाना पुलिस ने 39 और सुखेर थाना पुलिस ने 7 अभ्यर्थियों को अरेस्ट किया है.
इन सभी अभ्यर्थियों को आने वाले समय में होने वाली समस्त परीक्षाओं से हमेशा के लिए प्राथमिक तौर पर विवर्जित (Debar) किया जाएगा. जानकारी के अनुसार अब इन अभ्यर्थियों पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट यानी NSA लगाने की तैयारी की जाएगी. इतना ही नहीं खबर है कि दोषियों की जमीनों को भी जब्त कर लिया जाएगा.
मालूम हो 24 दिसंबर को सेकंड ग्रेड अध्यापकों की भर्ती के लिए राजस्थान में परीक्षा होनी थी. लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले ही इसका पेपर छात्रों के पास पहुँच गया. जहां सोशल मीडिया पर ये पेपर सर्क्युलेट होने लगा. जब यह बात अधिकारियों के पास पहुंची तो सरकार ने आनन-फानन में परीक्षा शुरू होने से पहले ही रद्द कर दी. बताया जा रहा है कि दूर-दराज से भी बड़ी तादाद में अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए पहुंचे थे. अब यह परीक्षा 29 जनवरी 2023 को फिर आयोजित की जाएगी.
तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े गिना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?