Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राजस्थान: इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का द्वितीय लाभार्थी संवाद, सीएम गहलोत ने ट्रांसफर की राशि

राजस्थान: इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का द्वितीय लाभार्थी संवाद, सीएम गहलोत ने ट्रांसफर की राशि

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लाभार्थियों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने बटन दबाकर 36.76 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 155.92 करोड़ रूपए की राशि ट्रांसफर की. सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार पिछले साढ़े चार वर्षों में सभी प्रदेशवासियों के सुख-दुख […]

Advertisement
(इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का द्वितीय लाभार्थी संवाद में सीएम गहलोत)
  • July 28, 2023 5:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लाभार्थियों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने बटन दबाकर 36.76 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 155.92 करोड़ रूपए की राशि ट्रांसफर की. सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार पिछले साढ़े चार वर्षों में सभी प्रदेशवासियों के सुख-दुख में भागीदार रही है. हमारी सरकार के कार्यों की चर्चा आज राजस्थान के घर-घर में हो रही है. बता दें कि इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के उपभोक्ताओं को राशि ट्रासंफर यह दूसरा कार्यक्रम था. इससे पहले 5 जून को मुख्यमंत्री गहलोत ने करीब 14 लाख पंजीकृत उपभोक्ताओं के बैंक खातों में 60 करोड़ रूपए की राशि ट्रांसफर की थी.

वादे को पूरा कर रहे हैं

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत देने के लिए आज राज्य सरकार महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन कर रही है. इनमें 500 रुपये में गैस सिलेंडर और महंगाई से राहत देने वाली 10 जनकल्याणकारी योजनाओं भी शामिल हैं. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार जनकल्याण के संकल्प के साथ आगे काम कर रही है. हम जनता से किए हर वादे को पूरा कर रहे हैं. पूरे राजस्थान में महंगाई राहत कैम्प के जरिए 10 योजनाओं के लाभ की गारंटी दी जा रही है. इनमें से 8 योजनाएं अभी धरातल पर उतर भी चुकी हैं.

लाभार्थियों ने ये कहा

इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लाभार्थियों में शामिल बूंदी की पप्पन शर्मा ने कहा कि मई और जून की सब्सिडी का पैसा बैंक खाते में आ गया है. एकल नारी के तौर पर मुझे मिल रही पेंशन भी अब बढ़कर 1000 रुपये हो गई है. सरकार की सहायता से बच्चों को पढ़ाने में भी काफी सुविधा हो गई है. वहीं, चित्तौड़गढ़ की सुनीता ने कहा कि 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलने से मुझे बहुत खुशी हुई है. राज्य सरकार की योजनाओं से प्रदेश की सभी महिलाएं काफी खुश हैं. धौलपुर की रहने वाली पवन कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार की पालनहार योजना में मिल रही सहायता राशि बढ़कर अब 1500 रुपये हो गई है. आज 125 दिन के रोजगार के साथ ही अन्य कई योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है, इससे मैं बहुत खुश हूं. अब मैं अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला सकती हूं.

Advertisement