कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 160 रन बनाए और कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 161 रनों का टारगेट दिया. जवाब में कोलकाता ने 18.5 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 163 रन बना लिए.
राजस्थान को कभी भी उसके घरेलू मैदान पर रॉयल्स पर हराना आसान नहीं होता, लेकिन इसके बावजूद मेजबान टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अति आत्मविश्वास से बचना होगा. दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली केकेआर टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों फॉर्म में चल रही है. शीर्ष क्रम में क्रिस लिन और सुनील नरेन के बाद मध्यक्रम में दिनेश कार्तिक, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा और आंद्रे रसेल जैसे बड़े हिटर की मौजूदगी से टीम बड़ा स्कोर बनाने में सक्षम है. वहीं गेंदबाजी में सुनील नरेन, पीयूष चावला और कुलदीप यादव किसी भी बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं
IPL 2018 RR vs KKR 15th Match Live update:
बेन लॉघलिन कर रहे हैं 19वां ओवर, कोई बाउंड्री नहीं गई लेकिन चार गेंदों पर छह रन दे दिए. पांचवीं गेंद को दिनेश कार्तिक ने छक्के के लिए भेजकर कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से जीत दिला दी
एक बार फिर जयदेव उनादकट आए हैं. राजस्थान रॉयल्स को किसी चमत्कार की उम्मीद, लेकिन वो भी रोज नहीं होते हैं.तीसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने मिडविकेट पर छक्का लगाया. शायद लक्ष्य जल्दी हासिल करने की बेताबी है, पांचवी गेंद पर राणा ने छक्का जड़ा, हार के करीब राजस्थान
गौतम की गेंद पर रॉबिन उथप्पा को बेन स्टोक्स ने लपक उनकी शानदार पारी का अंत किया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरा विकेट 102 रन पर गंवाया. रॉबिन उथप्पा केवल दो रन से अर्धशतक पूरा नहीं कर सके. उन्होंने 48 रन बनाए. 36 गेंदों रक छह चौके और दो छक्के लगाए
बेन लॉघलिन के छठे ओवर में 13 रन बने, रॉबिन उथप्पा ने पहली गेंद पर चौका लगाया तो सुनील नरेन ने छठी गेंद पर छक्का लगाया. कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी का पहला छक्का है यह
जयदेव उनादकट आए हैं पांचवें ओवर में. जयदेव उनादकट के रूप में राजस्थान रॉयल्स के पास एक गेंदबाज है जिसके पास आईपीएल का अच्छा अनुभव है, जरूरी है कि वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करें.जयदेव उनादकट की दूसरी गेंद पर रॉबिन उथप्पा ने चौका लगाया. अच्छी टाइमिंग के साथ लगाया गया शॉट था. चौथी गेंद पर रॉबिन उथप्पा ने फिर वही काम किया. एक और चौका, पांचवीं पर फिर चौका. शानदार बल्लेबाजी
सुनील नरेन ने लगाई चौके की हैट्रिक, धवल कुलकर्णी की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर इस ओवर को अपना बना लिया
दो ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर हो गया है एक विकेट पर 9 रन. तीसरे ओवर की पहली गेंद पर के. गौतम पर रॉबिन उथप्पा ने चौका लगाया
कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. के. गौतम ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर क्रिस लिन की गिल्लियां बिखेर दीं. उस समय नाइट राइडर्स ने एक रन बनाया था. रॉबिन उथप्पा आए हैं क्रिस लिन की जगह. सुनील नरेन हैं दूसरे ओपनर
राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 160 रन बनाए. जोस बटलर 24 रन बनाकर नाबाद रहे. बटलर ने 18 गेंदों का सामना किया और दो चौके लगाए. धवल कुलकर्णी तीन रन बनाकर रन आउट हुए. जयदेव उनादकट को एक भी गेंद खेलने को नहीं मिली. टॉम करन और नीतीश राणा ने दो-दो विकेट चटकाए
शिवम मावी कर रहे हैं आखिरी ओवर. लगातार दो वाइड डाल दी हैं. युवा होने के कारण दबाव में लग रहे हैं. लेकिन तीसरी गेंद को शार्ट डाला. कोई रन नहीं बना. अगली गेंद फिर वाइड कर दी. पांचवीं गेंद पर दो रन लिए, लेकिन बालर्स एंड पर जब तक जोस बटलर पहुंच पाते शिवम मावी ने उन्हें रन आउट कर दिया
जोस बटलर और धवल कुलकर्णी क्रीज पर हैं. आखिरी ओवर बचा है. राजस्थान रॉयल्स ने 19 ओवर में सात विकेट पर 151 रन बनाए हैं. देखते हैं कितना स्कोर बनता है. कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है
गौतम भी लौटे, राजस्थान रॉयल्स ने छठा विकेट गंवाया, गौतम भी लौटे, राजस्थान रॉयल्स ने छठा विकेट गंवाया, अगली ही गेंद पर श्रेयस गोपाल बोल्ड हुए, करन की शानदार गेंदबाजी
पीयूष चावला की गुगली में फंसे बेन स्टोक्स, राजस्थान की आधी टीम पवेलियन में, मुश्किल में राजस्थान, स्टोक्स से उन्हें बड़ी पारी की उम्मीद लेकिन वह फिर फेल रहे
कुलदीप यादव ने राहुल त्रिपाठी को चलता किया, राजस्थान रॉयल्स ने चौथा विकेट खोया, राहुल आज कुछ ज्यादा नहीं कर पाए, मुश्किल में राजस्थान रॉयल्स
नीतीश राणा कर रहे हैं 13वां ओवर. डार्सी शॉर्ट और राहुल त्रिपाठी पर तेजी से रन बनाने के दवाब है.लेकिन कोई गलती टीम को बैकफुट पर ला देगी. नीतीश राणा ने पांचवीं गेंद पर बोल्ड कर दिया. राजस्थान रॉयल्स का तीसरा विकेट गिरा
12वें ओवर में फिर शिवम मावी आए हैं. पिछले ओवर में उन्होंने संजू सैमसन को आउट कर कोलकाता को बड़ी सफलता दिलाई थी. लेकिन उनकी चौथी गेंद पर मिड विकेट पर डार्सी शॉर्ट ने शानदार छक्का लगाया.अगली गेंद पर गली की दिशा मै चौका
डार्सी शॉर्ट लय में आते दिख रहे हैं. सुनील नरेन (10.2 ओवर) पर उन्होंने एक और चौका लगाया, सुनील नरेन (10.6 ओवर) की अंतिम गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने भी एक चौका मार दिया
लगातार दो विकेट गिरने से राजस्थान रॉयल्स की रन गति काफी धीमी हो गई है. दस ओवर के बाद उसका स्कोर दो विकेट पर 71 रन हो गया है. डार्सी शॉर्ट ने टॉम कुरेन (9.6 ओवर) पर चौका लगाकर टीम को यहां तक पहुंचाया
राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा, मावी ने संजू सैमसन को लौटाया, संजू सैमसन ने पिछले मैच में महज 45 गेंदों में 92 रनों की पारी खेली थी. उनकी इस पारी के दम पर ही राजस्थान 200 का आंकड़ा पार करने में सफल रही थी. लेकिन आज वह कुछ खास नहीं कर सके. उन्होंने आठ गेंदों पर सात रन बनाए. संजू सैमसन को शिवम मावी ने कुलदीप यादव से लपकवाया. राहुल त्रिपाठी आए हैं उनकी जगह
राजस्थान का पहला विकेट गिरा, अजिंक्य रहाणे लौटे, अजिंक्य रहाणे ने 19 गेंदों पर 36 रन बनाए, इस दौरान पांच चौके और एक छक्का लगाया. राजस्थान का पहला विकेट 54 रन पर गिरा. संजू सैमसन आए हैं नए बल्लेबाज. अजिंक्य रहाणे को दिनेश कार्तिक ने रन आउट किया
शिवम मावी पर अजिंक्य रहाणे ने पारी का पहला छक्का लगाया. इसके बाद डार्सी शॉर्ट ने चौका लगाकर रन बनाने की गति को तेज बनाए रखा,छह ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स ने बिना कोई विकेट गंवाए 48 रन बना लिए. पीयूष चावला के इस ओवर में केवल एक चौके गया, जो अजिंक्य रहाणे ने एक्सट्रा कवर पर लगाया
सुनील नरेन चौथा ओवर करने आए हैं, और रहाणे ने उनकी शुरू की 4 गेंद पर 4 चौके लगाए, आखिरी दो गेंद पर सिंगल. इस तरह ओवर में 18 रन बने, राजस्थान की अच्छी वापसी
पीयूष चावला के तीसरे ओवर में केवल दो रन गए. राजस्थान रॉयल्स ने तीन ओवर में नौ रन बनाए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनरों ने बांध दिया है अजिंक्य रहाणे और डार्सी शॉर्ट को. लेकिन ऐसे काम नहीं चलेगा.
पहला ओवर चावला का अच्छा रहा, ओवर में केवल 3 रन बने, उन्होंने लगातार गुगली डाल बल्लेबाज को परेशान किया, दूसरा ओवर करने कुलदीप यादव आए और उन्होंने भी 5 रन ही दिए, केकेआर की अच्छी शुरुआत
दोनों ही टीमों के खिलाड़ी मैदान में उतर चुके हैं, राजस्थान की तरफ से रहाणे और शॉर्ट ओपनिंग कर रहे हैं, केकेआर की तरफ से पीयूष चावला पहला ओवर करेंगे
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, राहुल त्रिपाठी, के. गौतम, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट, बेन लॉघलिन
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन : क्रिस लिन, सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, शुभमन गिल, टॉम करन, पीयूष चावला, शिवम मावी, कुलदीप यादव
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया, दोनों ही टीम में कोई बदलाव नहीं हुए है
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों ने अपने पिछले मैचों में शानदार जीत दर्ज की है और अब आईपीएल के 11वें संस्करण के अगले मैच में यह दोनों एक दूसरे के सामने होंगी. कोलकाता ने अपने घर में सोमवार को दिल्ली डेयरडेविल्स को 71 रनों से मात दी थी. अब उसे राजस्थान के घर सवाई मान सिंह स्टेडियम में आज मैदान पर उतरना है. वहीं राजस्थान ने अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था. यह मैच हाई स्कोरिंग था और राजस्थान ने बैंगलोर को 19 रनों से हरा दिया. जीत के बाद दोनों टीमों का मनोबल बढ़ा हुआ है और अब दोनों का लक्ष्य अपनी इस शानदार फॉर्म को बरकरार रखना है. दोनों के सामने अपनी-अपनी चुनौतियां हैं.
कोलकाता: सुनील नारायण, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान), शुबमन गिल, आंद्रे रसेल, शिवम मावी, पीयूष चावला, टॉम कर्रन, कुलदीप यादव.
राजस्थान: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), डॉर्सी शॉर्ट/हैनरिक क्लासे, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, जॉस बटलर, कृष्णप्पा गोथम, बेन लाफलिन, श्रेयस गोपाल, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट.
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…