Advertisement

RR vs DC : आज आईपीएल के 58वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स होंगे आमने सामने

नई दिल्ली: आईपीएल 2022 में आज मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 58वां मैच में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने सामने होंगे। दोनों टीमों के बीच मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। RR ने अपने 11 मुकाबले खेले है, जिसमें से उसने 7 में जीत दर्ज की है और 4 मैच में हार […]

Advertisement
RR vs DC : आज आईपीएल के 58वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स होंगे आमने सामने
  • May 11, 2022 3:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: आईपीएल 2022 में आज मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 58वां मैच में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने सामने होंगे। दोनों टीमों के बीच मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। RR ने अपने 11 मुकाबले खेले है, जिसमें से उसने 7 में जीत दर्ज की है और 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान रॉयल्स की टीम का नेट रन-रेट +0.326 है। तो वहीं, बात करें DC की तो, दिल्ली ने 11 मैच खेले हैं लेकिन सिर्फ 5 मुकाबलों में जीत हासिल कर पाई है, एंव 6 मैच में हारी है। DC के रन रेट की बात करें तो उसका नेट रन-रेट +0.150 है। इन दोनों ही टीमों के पास खिलाड़ियों की भरमार है, ऐसे में आज का मुकाबला कांटे का और रोमांचक होने की पूरी उम्मीदें है।

आरआर का इस सीज़न में बोलबाला रहा है, जबकि दिल्ली थोड़ी फीकी नज़र आई है. DC के लिहाज़ से यह मैच काफी अहम रहने वाला है. वहीं राजस्थान भी यह मुकाबले में जीत दर्ज कर टॉप 2 में अपनी जगह बनाने की उम्मीदों को कायम रखना चाहेगी. तो इस महत्वपूर्ण मुकाबले में दोनों टीमों का ओपनिंग पेयर
क्या हो सकता है, आइये हम आपको बताते हैं.

यशस्वी जैस्वाल- जोस बटलर

राजस्थान रॉयल्स की आइडल सलामी जोड़ी आईपीएल 2022 में यशस्वी जैस्वाल और जोस बटलर की थी. लेकिन जैस्वाल के खराब फॉर्म के चलते उन्हें प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर दिया गया था. जिसके बाद देवदत्त पडिक्कल और जोस बटलर टीम के लिए पारी का आगाज़ करते हुए नज़र आ रहे थे. दोनों ने मिलकर टीम को अच्छा पुश दिया। लेकिन उसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने एक बार फिर यशस्वी जैस्वाल पर भरोसा दिखाया और उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में मौका दिया. जिसमें यशस्वी ने टीम को बिलकुल निराश नहीं किया, और शानदार अर्धशतक जड़ दिया. जैस्वाल ने पंजाब के खिलाफ 68 रनों की ज़बरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली. और इस मैच के “प्लेयर ऑफ़ द मैच” भी बने थे. ऐसे में टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ RR मैच में यशस्वी और बटलर की जोड़ी को ही वापस से मैदान में उतरना चाहेगी।

केएस भरत- डेविड वॉर्नर

दिल्ली कैपिटल्स के ताबतोड़ ओपनर पृथ्वी शॉ पिछले 2 मैचों से खेलते हुए नज़र नहीं आ रहे हैं. जिसकी वजह है कि शॉ सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ बीमार हो गए थे. जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल में भी एडमिट कराया गया है और इसी कारण वह खेल नहीं पा रहे है। पृथ्वी की गैरमौजूदगी में DC ने हैदराबाद के खिलाफ मनदीप सिंह को मौका दिया था. जो बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे. वहीं फिर चेन्नई के खिलाफ कैपिटल्स ने केएस भरत को चांस दिया था .लेकिन वह भरत का इस सीज़न पहला मैच था. ऐसे में टीम उनको जरूर मौका देना चाहेगी और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी मौका देगी.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Tags

RR vs DC
Advertisement