जोधपुर/जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर हैं. इस बीच उन्होंने जोधपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान गौरवशाली इतिहास का प्रतिनिधित्व करता है. यहां की धरती गौरव की धरती है. इसके साथ पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार राजस्थान के लिए विकास के लिए बहुत काम कर रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि मारवाड़ की इस पवित्र धरती जोधपुर में आज कई बड़े विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. पिछले 9 सालों में हमारी सरकार ने राजस्थान के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए हैं, जिसका परिणाम हमें दिख रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि ये बहुत जरूरी है कि भारत के गौरवशाली इतिहास का प्रतिनिधित्व करने वाला राजस्थान भारत के भविष्य का भी प्रतिनिधित्व करे. ये तभी संभव होगा जब मेवाड़ से मारवाड़ तक पूरा का पूरा राजस्थान विकास की बुलंदियों को प्राप्त करे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में आगे कहा कि आज राजस्थान में केंद्र सरकार रेल और रोड सहित हर क्षेत्र में बहुत तेज गति से काम कर रही है. इस वर्ष रेलवे के लिए विकास के लिए राजस्थान को करीब 9 हजार करोड़ रुपये का बजट दिया गया है. ये बजट पिछली सरकारों द्वारा दिए गए औसत सालाना बजट की तुलना में करीब-करीब 14 गुना ज्यादा है. पीएम मोदी ने कहा कि साल 2014 तक राजस्थान में करीब 600 किलोमीटर रेल लाइनों का ही विद्युतीकरण हुआ था, लेकिन बीते 9 सालों में हमनें 3,700 किलोमीटर से ज्यादा रेल लाइनों का विद्युतीकरण किया है. इससे राजस्थान में प्रदूषण में काफी कमी आएगी और हवा भी शुद्ध रहेगी.
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…