Advertisement

राजस्थान: ओवरटेक करते समय राजसमंद में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत

जयपुर: राजस्थान के राजसमंद में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई हैं, जबकि 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंची। सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधिकारीयों के मुताबिक हादसे का शिकार […]

Advertisement
राजस्थान: ओवरटेक करते समय राजसमंद में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत
  • May 15, 2022 12:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

जयपुर: राजस्थान के राजसमंद में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई हैं, जबकि 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंची। सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधिकारीयों के मुताबिक हादसे का शिकार हुई बस उदयपुर से जयपुर की तरफ जा रही थी. बस एक ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही, इसी दौरान दोनों में भीषण टक्कर हो गई.

टक्कर लगते ही मौके पर 4 लोगों गई. मृतकों में 1 बच्चा भी शामिल हैं. इससे पहले राजस्थान के झुंझुनूं में 19 अप्रैल को ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर हुई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 10 लोग घायल हो गए थे. ये हादसा झुंझुनूं के गुढ़ा इलाके में हुआ था. टक्कर लगने के बाद स्थानीय लोगों ने वैन और ट्रक को अलग -अलग किया और लोगों को रेस्क्यू किया।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर जताया दुःख

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस हादसे में हुई मौतों पर शोक जताया था. सीएम गहलोत ने ट्वीट किया था कि झुंझुनूं के गुढ़ा गौड़जी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में इन लोगों की मृत्यु दुखद है. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement