Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rajasthan: 20 दिसंबर से विधानसभा सत्र बुलाने की तैयारी में राजस्थान सरकार, नए विधायक लेंगे शपथ

Rajasthan: 20 दिसंबर से विधानसभा सत्र बुलाने की तैयारी में राजस्थान सरकार, नए विधायक लेंगे शपथ

नई दिल्लीः राजस्थान में नई सरकार की गठन हो गई है। इस बार भाजपा ने फिर से वापसी करते हुए विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत पाई है। वहीं इस बार बीजेपी ने दो बार प्रदेश की सीएम रह चुकीं वसुंधरा राजे की जगह भजनलाल शर्मा को सीएम पद की कमान सौंप दी है। अब राजस्थान […]

Advertisement
Rajasthan: 20 दिसंबर से विधानसभा सत्र बुलाने की तैयारी में राजस्थान सरकार, नए विधायक लेंगे शपथ
  • December 18, 2023 6:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः राजस्थान में नई सरकार की गठन हो गई है। इस बार भाजपा ने फिर से वापसी करते हुए विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत पाई है। वहीं इस बार बीजेपी ने दो बार प्रदेश की सीएम रह चुकीं वसुंधरा राजे की जगह भजनलाल शर्मा को सीएम पद की कमान सौंप दी है। अब राजस्थान सरकार विधानसभा सत्र बुलाने की तैयारी में है। सत्र की शुरुआत 20 दिसंबर से हो सकती है। सत्र की शुरुआत होने के साथ ही सभी चुने गए नए विधायक शपथ लेंगे।

मंत्रीमंडल का भी होना है गठन

सूत्रों के मुताबिक विधायकों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम खत्म होते ही नए मंत्रीमंडल का ऐलान भी हो सकता है। बता दें कि सीएम भजनलाल शर्मा ने अपने दो दिन के दिल्ली दौरे के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष से भेंट की थी। इसके साथ राजस्थान में कैबिनेट मंत्रियों के नामों और चेहरे को लेकर भी कयास लगने शुरू हो गए है। वहीं राजस्थान में विधायकों की संख्या के लिहाज से मुख्यमंत्री सहित 30 मंत्री बनाए जा सकते हैं।

नितिन गडकरी से भी मिले सीएम भजनलाल

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने सोमवार यानी 18 दिसंबर को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस मौके पर उनके साथ राज्य के दोनों डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा मौजूद रहें। बताया जा रहा है कि बीजेपी आलाकमान भी यह मान रहा है कि हर उम्र के विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने से सरकार चलाने में आसानी होगी।

Advertisement