Rajasthan-big-explosion राजस्थान, Rajasthan-big-explosion भारत-पाकिस्तान अन्तर्राष्ट्रीय सिमा के पास सोमवार देर रात एक बड़ा धमाका हुआ है। यह धमाका बाड़मेर ज़िले से कुछ दूरी पर मौजूद भारत -पाक सीमा पर हुआ। स्थानीय लोगों के मुताबिक सोमवार देर रात अचानक बॉर्डर के पास एक तेज रोशनी दिखी जिसके बाद धमाके की जबरदस्त आवाज सुनाई दी। सिमा पर […]
राजस्थान, Rajasthan-big-explosion भारत-पाकिस्तान अन्तर्राष्ट्रीय सिमा के पास सोमवार देर रात एक बड़ा धमाका हुआ है। यह धमाका बाड़मेर ज़िले से कुछ दूरी पर मौजूद भारत -पाक सीमा पर हुआ। स्थानीय लोगों के मुताबिक सोमवार देर रात अचानक बॉर्डर के पास एक तेज रोशनी दिखी जिसके बाद धमाके की जबरदस्त आवाज सुनाई दी। सिमा पर तैनात बीएसएफ और स्थानीय पुलिस ने इस धमाके की पुष्टि की है। पुलिस ने सिमा से सटे सभी थानों को अलर्ट मोड में रहने को कहा है। फिलहाल बम धमाका क्यों किया गया ,इसकी कोई वजह सामने नही आई है।
दूसरी तरफ जालोर की चितलवाना थाना पुलिस ने सौंवार को नाकाबंदी कर डोडा पोस्त की एक बड़ी खेप पकड़ी है. पुलिस ने हाईवे पर आ रही एक कार से 447. 650 किलो ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है. मौके पर पुलिस ने इनोवा कार सवार तस्कर धर्मा राम उर्फ धर्मेंद्र जाट पुत्र हरजी राम (29) निवासी बाड़मेर को गिरफ्तार किया है. फ़िलहाल गिरफ्तार व्यक्ति से डोडा पोस्त खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है.
जालोर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि पुलिस द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए समय समय पर अभियान चलाया जा रहा है और इसी के तहत पुलिस ने यह बड़ी खेप पकड़ी है.