Advertisement

राजस्थान में तेज बारिश के बाद गिरी इमारत, 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

जयपुर, राजस्थान में मानसून को लेकर अच्छी खबर है, राज्य में आने वाले10 दिन में मानसून दस्तक दे सकता है. रविवार रात को सिरोही, उदयपुर में 2 इंच तक बारिश हुई, वहीं आबूरोड में मावल हाईवे पर तेज बारिश के चलते एक होटल गिर गया, जिससे वहां खड़ी गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गई. […]

Advertisement
राजस्थान में तेज बारिश के बाद गिरी इमारत, 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
  • June 13, 2022 6:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

जयपुर, राजस्थान में मानसून को लेकर अच्छी खबर है, राज्य में आने वाले10 दिन में मानसून दस्तक दे सकता है. रविवार रात को सिरोही, उदयपुर में 2 इंच तक बारिश हुई, वहीं आबूरोड में मावल हाईवे पर तेज बारिश के चलते एक होटल गिर गया, जिससे वहां खड़ी गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गई. वहीं सोमवार को अधिकांश जिलों में बादल छाए रहे, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली.

इसके साथ ही मौसम विभाग ने राज्य के 14 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.

एमपी में मानसून देने वाला है दस्तक

तीन महीने से भी ज्यादा समय से भीषण गर्मी से जूझ रहे मप्र के 20 जिलों में शनिवार शाम को राहत की बारिश हुई. दोपहर में ही भोपाल में घने बादल छाए रहे.।शाम को बारिश होने लगी. इंदौर में भी प्री-मानसून की धमाकेदार एंट्री हुई. मौसम विभाग के मुताबिक अगर मानसून की यही रफ्तार बनी रही तो यह मध्य प्रदेश में तीन-चार दिन यानी 15 जून के आसपास दस्तक दे सकता है.

महाराष्ट्र में पहुंचा मानसून

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने यहां बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून अपने सामान्य आगमन की तारीख से दो दिन देरी से शनिवार को महाराष्ट्र पहुंचा. मानसून आमतौर पर 9 जून तक कोंकण क्षेत्र में पहुंच जाता है. उन्होंने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में आ गया है. इससे राज्य के कुछ इलाकों में बारिश होगी. भारी बारिश की संभावना वाले इलाकों को भी अलर्ट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि अगले 48 घंटों में मॉनसून के महाराष्ट्र में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. हालात ठीक रहे तो मानसून सिस्टम और आगे बढ़ेगा.

बिहार में कब आएगा मानसून?

मानसून की रफ्तार को देखते हुए मौसम विभाग ने 11 जून को बिहार पहुंचने की संभावना जताई थी। लेकिन मानसून के पलटने की वजह से यह 11 जून को महाराष्ट्र, कर्नाटक पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती हवा है. बिहार और उत्तर प्रदेश में लगातार सक्रिय हो गया है. पिछले पांच दिनों से बिहार से झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है.

 

नेशनल हेराल्ड मामला: ईडी दफ्तर में राहुल गांधी से सवाल-जवाब शुरू, चार अधिकारी कर रहे है पूछताछ

Advertisement