जयपुर: राजस्थान में चार दिनों के बाद यानी 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. जिसे देखते हुए सभी पार्टियों ने अपने प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है. राज्य की सत्ताधारी कांग्रेस के बड़े नेता आज राजस्थान में हैं. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जहां जयपुर कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया. वहीं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वल्लभनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा कि बीजेपी बेरोजगारी और महंगाई से ध्यान हटाने के लिए नफरत फैला रही है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी वल्लभनगर में बीजेपी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि सवाल यह है कि बीजेपी देश में नफरत क्यों फैला रही है? मैं आपको दो बातें बताना चाहता हूं, नफरत का कारण बेरोजगारी और महंगाई है. बीजेपी की व्यवस्था आपका ध्यान बेरोजगारी और महंगाई से हटाकर नफरत की ओर ले जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस का लक्ष्य है कि गरीबों, मजदूरों, किसानों, आदिवासियों और दलितों को पैसे से दूर रखा जाए. वे चाहते हैं कि सारा पैसा मुट्ठी भर अरबपतियों को दे दिया जाए.
इससे पहले 16 नवंबर को सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा दावा करते हुए कहा था कि राजस्थान में हर पांच साल में सरकार बदलने वाली परंपरा खत्म होने वाली है. राज्य की जनता अब कांग्रेस सरकार को रिपीट करने के मूड में है. उन्होंने कहा कि हम स्थानीय मुद्दों और विकास पर चुनाव लड़ रहे हैं.. लेकिन भाजपा के लोग हमारी नीतियों के बारे में बात नहीं कर रहे हैं. वे सिर्फ झूठे आरोप लगा रहे हैं. मुझे लगता है कि भारतीय जनता पार्टी हार के डर से घबराई हुई है.
मीडिया से बात करते हुए अशोक गहलोत ने कहा था कि राजस्थान को पहले पिछड़े राज्य के रूप में जाना जाता था, लेकिन अब स्थिति बदल गई है. आज राजस्थान में एम्स, आईआईटी, आईआईएम हैं. जब पहली बार मैं राजस्थान का मुख्यमंत्री बना था उस वक्त सिर्फ 6 विश्वविद्यालय थे लेकिव अब 100 से ज्यादा कॉलेज हैं. राजस्थान की जनता राज्य में कांग्रेस की सरकार को दोहराने के मूड में दिखाई दे रही है.
शक्तिमान फेम अभिनेता मुकेश खन्ना अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं।…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है। सूर्य की…
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रितेश देशमुख आज 17 दिसंबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे…
केंद्र सरकार आज संसद में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल पेश करने जा रही है।…
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…