Rajasthan: वल्लभनगर में गरजे राहुल गांधी, कहा- बेरोजगारी से ध्यान हटाने के लिए नफरत फैला रही बीजेपी

जयपुर: राजस्थान में चार दिनों के बाद यानी 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. जिसे देखते हुए सभी पार्टियों ने अपने प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है. राज्य की सत्ताधारी कांग्रेस के बड़े नेता आज राजस्थान में हैं. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जहां जयपुर कांग्रेस का घोषणा पत्र […]

Advertisement
Rajasthan: वल्लभनगर में गरजे राहुल गांधी, कहा- बेरोजगारी से ध्यान हटाने के लिए नफरत फैला रही बीजेपी

Vaibhav Mishra

  • November 21, 2023 12:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

जयपुर: राजस्थान में चार दिनों के बाद यानी 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. जिसे देखते हुए सभी पार्टियों ने अपने प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है. राज्य की सत्ताधारी कांग्रेस के बड़े नेता आज राजस्थान में हैं. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जहां जयपुर कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया. वहीं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वल्लभनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा कि बीजेपी बेरोजगारी और महंगाई से ध्यान हटाने के लिए नफरत फैला रही है.

राहुल गांधी ने बोला हमला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी वल्लभनगर में बीजेपी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि सवाल यह है कि बीजेपी देश में नफरत क्यों फैला रही है? मैं आपको दो बातें बताना चाहता हूं, नफरत का कारण बेरोजगारी और महंगाई है. बीजेपी की व्यवस्था आपका ध्यान बेरोजगारी और महंगाई से हटाकर नफरत की ओर ले जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस का लक्ष्य है कि गरीबों, मजदूरों, किसानों, आदिवासियों और दलितों को पैसे से दूर रखा जाए. वे चाहते हैं कि सारा पैसा मुट्ठी भर अरबपतियों को दे दिया जाए.

इस बार टूट जाएगी परंपरा

इससे पहले 16 नवंबर को सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा दावा करते हुए कहा था कि राजस्थान में हर पांच साल में सरकार बदलने वाली परंपरा खत्म होने वाली है. राज्य की जनता अब कांग्रेस सरकार को रिपीट करने के मूड में है. उन्होंने कहा कि हम स्थानीय मुद्दों और विकास पर चुनाव लड़ रहे हैं.. लेकिन भाजपा के लोग हमारी नीतियों के बारे में बात नहीं कर रहे हैं. वे सिर्फ झूठे आरोप लगा रहे हैं. मुझे लगता है कि भारतीय जनता पार्टी हार के डर से घबराई हुई है.

अब राज्य की स्थिति बदल गई है

मीडिया से बात करते हुए अशोक गहलोत ने कहा था कि राजस्थान को पहले पिछड़े राज्य के रूप में जाना जाता था, लेकिन अब स्थिति बदल गई है. आज राजस्थान में एम्स, आईआईटी, आईआईएम हैं. जब पहली बार मैं राजस्थान का मुख्यमंत्री बना था उस वक्त सिर्फ 6 विश्वविद्यालय थे लेकिव अब 100 से ज्यादा कॉलेज हैं. राजस्थान की जनता राज्य में कांग्रेस की सरकार को दोहराने के मूड में दिखाई दे रही है.

Advertisement