Rajasthan Protem Speaker: राजस्थान विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर होंगे सात बार के विधायक कालीचरण सराफ

जयपुर: भाजपा के सात बार के विधायक कालीचरण सराफ को विधानसभा का प्रोटम स्पीकर नियुक्त किया गया है. राज्यपाल कलराज मिश्र आज राजभवन में 4 बजकर 30 मिनट पर कालीचरण को शपथ दिलवाएंगे. बताया जा रहा है कि कालीचरण के सहयोग के लिए तीन अन्य विधायक प्रताप सिंह सिंघवी, दयाराम परमार और किरोड़ी लाल मीणा […]

Advertisement
Rajasthan Protem Speaker: राजस्थान विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर होंगे सात बार के विधायक कालीचरण सराफ

Deonandan Mandal

  • December 18, 2023 2:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

जयपुर: भाजपा के सात बार के विधायक कालीचरण सराफ को विधानसभा का प्रोटम स्पीकर नियुक्त किया गया है. राज्यपाल कलराज मिश्र आज राजभवन में 4 बजकर 30 मिनट पर कालीचरण को शपथ दिलवाएंगे. बताया जा रहा है कि कालीचरण के सहयोग के लिए तीन अन्य विधायक प्रताप सिंह सिंघवी, दयाराम परमार और किरोड़ी लाल मीणा को पैनल में शामिल किया गया है. बता दें कि जयपुर की मालवीय नगर सीट से इस बार कालीचरण सराफ ने विधानसभा चुनाव जीत हासिल की है।

राजे गुट के माने जाते हैं कालीचरण सराफ

आपको बता दें कि कालीचरण सराफ को वसुंधरा राजे गुट का बताया जाता है. वसुंधरा राजे के कार्यकाल में कालीचरण स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं. इससे पहले वह कई बार मंत्री रह चुके हैं. प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने की चर्चाओं के बीच हो सकता है इस बार कैबिनेट में उन्हें जगह न दी जाए. वहीं एक तरफ यह चर्चा भी है कि भजन कैबिनेट में इस बार नए चेहरों को जगह दी जाएगी।

किरोड़ी लाल मीणा भी पैनल में शामिल

कालीचरण सराफ को सहयोग देने के लिए पार्टी ने तीन विधायकों को भी नियुक्त किया गया. पैनल में किरोड़ी लाल मीणा के साथ दयाराम परमार और प्रताप सिंघवी भी शामिल हैं।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement