Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राजस्थान: खाटू श्याम मंदिर में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख, सीएम गहलोत ने दिए जांच के आदेश

राजस्थान: खाटू श्याम मंदिर में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख, सीएम गहलोत ने दिए जांच के आदेश

राजस्थान: जयपुर। राजस्थान के प्रसिद्ध खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के मासिक मेले में आज सुबह भगदड़ मच गई। जिसमें 3 महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई घायल हो गए। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने जताया दुख प्रधानमंत्री मोदी ने खाटूश्याम मंदिर में हुए हादसे […]

Advertisement
Prime Minister Modi
  • August 8, 2022 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

राजस्थान:

जयपुर। राजस्थान के प्रसिद्ध खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के मासिक मेले में आज सुबह भगदड़ मच गई। जिसमें 3 महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई घायल हो गए। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है।

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री मोदी ने खाटूश्याम मंदिर में हुए हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट कर लिखा कि राजस्थान के सीकर में खाटू श्यामजी मंदिर परिसर में मची भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।

गहलोत ने जांच के आदेश दिए

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस हादसे को लेकर जांच के आदेश दे दिए है। उन्होंने कहा है कि श्री खाटूश्याम जी मन्दिर में हुए हादसे की संभागीय आयुक्त द्वारा जांच की जाएगी। इस घटना में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये एवं घायलों को 20-20 हजार रुपये सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष (CMRF) से देने के निर्देश दिए हैं।

मंदिर में कैसे शुरू हुई भगदड़

जानकारी के मुताबिक घटना सुबह 5:20 की है।आज एकादशी का पर्व होने से खाटू में लाखों की भीड़ पिछले 2 दिन से जमा है। आज जब सुबह-सुबह मंदिर प्रशासन ने दर्शन के लिए गेट खोला तो भगदड़ मच गई और 3 महिलाएं उसके नीचे दब जाने से उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद खाटू श्याम मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। परिजन एक दूसरे के बारे में जानकारी लेने में लगे रहे। अभी भी इस हादसे को लेकर खाटू में सन्नाटा छाया हुआ है।

करोड़ों श्रद्धालु पहुंचते हैं खाटूश्याम

बता दें कि खाटूश्याम मंदिर राजस्थान के शेखावाटी के सीकर जिले में स्थित हैष यहां हर साल पूरी दुनिया के कोने-कोने से करोड़ों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। बताया जाता है कि खाटू का श्याम मंदिर बहुत ही प्राचीन है, इसकी आधारशिला सन 1720 में रखी गई थी। मंदिर के इसी परिसर में हर साल बाबा खाटू श्याम का विश्व प्रसिद्ध मेला लगता है।

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement