Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rajasthan Politics: सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान, कहा- सचिन पायलट सरकार गिराने की साजिश में शामिल थे और अब…

Rajasthan Politics: सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान, कहा- सचिन पायलट सरकार गिराने की साजिश में शामिल थे और अब…

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ सचिन पायलट को भी आड़े हाथों लेते हुए हमला बोल दिया है. राजस्थान कांग्रेस में दो साल पहले सचिन पायलट खेमे समेत विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के मिले होने […]

Advertisement
Rajasthan Politics:
  • June 26, 2022 1:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ सचिन पायलट को भी आड़े हाथों लेते हुए हमला बोल दिया है. राजस्थान कांग्रेस में दो साल पहले सचिन पायलट खेमे समेत विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के मिले होने की बात कहकर सीएम गहलोत ने प्रदेश की सियासत में हलचल बढ़ गई.

षड़यंत्र में थे शामिल

दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सीकर के लक्ष्मणगढ़ में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. सभा के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि विधायकों की खरीद-फरोख्त में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और सचिन पायलट सरकार को गिराने के षड्यंत्र में शामिल थे. सीएम गहलोत ने कहा, आप सबको मालूम है कि आपने खुद सरकार गिराने की साजिश की थी। अब आप सचिन पायलट का नाम ले रहे हो और ये कह रहे हो कि उन्होंने चूक कर दी, तो इससे साबित हो गया है आप खुद उनके साथ मिले हुए थे.

सचिन पायलट ने कर दी चूक

बता दें कि सीएम अशोक गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि, “राजस्थान की जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को गिराने और विधायकों की खरीद-फरोख्त करने की कोशिश की गई थी. कई दिनों तक राजस्थान के विधायकों को होटलों में बंदी बनाकर रखा गया था. जिसमें हमारी जीत हुई थी और सरकार नहीं गिरी.

गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिया था ये बयान

बता दें कि हाल ही में चौंमू में एक सभा को संबोधित करते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा था कि सचिन पायलट चूक गए थे. पायलट कमजोर थे नहीं तो कबकी की सरकार बदल जाती और ईआरसीपी योजना भी लागू हो जाती. जिससे 13 जिलों के कंठ प्यासे नहीं रहते.

गौरतलब है कि अशोक गहलोत पूर्व विधायक सांवरमल मोर की प्रतिमा के अनावरण के समारोह में शिरकत करने आए थे. इस दौरान उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद थी कि राजस्थान का जल शक्ति मंत्री बना है तो सब जिलों को फायदा होगा. फायदा तो दूर कोई स्कीम तक नहीं ला पाए. अब आप कह रहे हो कि सरकार बदलो तो पानी आएगा 13 जिले के लोग इसका बदला लेंगे.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement