Rajasthan Political Crisis Live Updates: राजस्थान में कांग्रेस के भीतर ही शुरू हुआ सत्ता संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है. बगावत कर दिल्ली आ चुके सचिन पायलट को मनाने की कोशिशें लगातार जारी हैं तो दूसरी ओर अशोक गहलोत भी अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं. इस सभी के बीच आज एक बार फिर जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हो रही है इस बैठक में सचिन पायलट शामिल नहीं हुए हैं.
जयपुर: कांग्रेस आलाकमान की दखल के बावजूद राजस्थान का सियासी संकट बरकरार है. सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच तकरार खुलकर सामने आ चुकी है. दोनों नेता अपने-अपने विधायकों को लेकर शक्ति प्रदर्शन में जुटे हुए हैं. कांग्रेस ने आज दोबारा विधायक दल की बैठक बुलाई है, हालांकि खास बात ये है कि कांग्रेस ने इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए सचिन पायलट को भी आमंत्रित किया है लेकिन सचिन पायलट ने इसमें शामिल होने से साफ इनकार कर दिया है. सोमवार हुई विधायक दल की बैठक में शामिल विधायकों ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में आस्था प्रकट की थी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का समर्थन जताया था.
राजस्थान के राजनीतिक संकट पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने चुटकी लेते हुए कहा कि, घर सजाने का तस्सवूर तो बहुत बाद में है, पहले ये तो तय करो कि घर को बचाएं कैसे। घर सजाना तब जब घर बचेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की लीडरशिप में इतनी नेगेटिविटी इतनी भरी हुई है कि उसका असर खुद उन्हें दिखाई पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक बार-बार सचिन पायलट को यह संदेश भेजने के लिए की जा रही है कि अभी भी उनके वापस आने का संभावना बनी हुई है और पार्टी का शीर्ष नेतृत्व के रुख में अभी भी उनके लिए लचीलापन है. आज होने वाली विधायक दल की बैठक के बाद आगे की रणनीति पर काम किया जाएगा.
Rajasthan Political Crisis Live Updates: