Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में जारी सियासी गहमागहमी के बीच कांग्रेस ने बागी विधायकों पर बड़ी कार्रवाई की है. दरअस कांग्रेस ने सचिन पायलट गुट के दो विधायकों भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है. कांग्रेस ने इन दोनों विधायकों पर गहलोत सरकार गिराने के लिए बीजेपी से सांठगांठ करने का आरोप लगाया है. साथ ही कांग्रेस ने सचिन पायलट से उनकी स्थित साफ करने को कहा है.
Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई की है. कांग्रेस ने बागी विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. इन दोनों विधायकों पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से सांठगांठ करके गहलोत सरकार गिराने का आरोप है. इसके साथ ही कांग्रेस ने कहा कि सचिन पायलट अपनी स्थिति साफ करें.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आज बीजेपी राजस्थान की सरकार गिराने की कोशिश कर रही है, इसके कुछ ऑडियो भी सामने आ रहे हैं, जिसमें राजस्थान के कांग्रेस विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस नेता भंवरलाल शर्मा और बीजेपी नेता संजय जैन की बातचीत के बारे में बताया.
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भंवर लाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है. कल मीडिया ने चौंकाने वाले टेप दिखाए गए, जिसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा नेता संजय जैन और कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा ने सरकार गिराने की बात कही.
सचिन पायलट के साथ बातचीत के सवाल पर रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि किसी स्तर पर बातचीत हो रही है, उसको लेकर मैं यहां कुछ नहीं कह सकता. हमारा कहना है कि सुबह का भुला अगर शाम को घर आ जाए तो उसे भुला नहीं कहते हैं. पार्टी या व्यक्तिगत स्तर पर बातचीत का खुलासा करना ठीक नहीं है.
Kulbhushan Jadhav Case: भारत के सामने झुका पाकिस्तान, कुलभूषण जाधव मामले में मिला कॉन्सुलर एक्सेस