Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rajasthan Plane Crash: जैसलमेर में बड़ा हादसा, बॉर्डर के पास वायुसेना का प्लेन क्रैश

Rajasthan Plane Crash: जैसलमेर में बड़ा हादसा, बॉर्डर के पास वायुसेना का प्लेन क्रैश

नई दिल्ली। Rajasthan Plane Crash: राजस्थान के जैसलमेर में गुरुवार यानी आज सुबह भारतीय वायुसेना का एक विमान क्रैश हो गया। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई। बता दें कि वायुसेना का टोही विमान जैसलमेर के पिथला गांव के पास क्रैश हुआ। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के साथ-साथ वायुसेना के अधिकारी […]

Advertisement
Rajasthan Plane Crash: जैसलमेर में बड़ा हादसा, बॉर्डर के पास वायुसेना का प्लेन क्रैश
  • April 25, 2024 11:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली। Rajasthan Plane Crash: राजस्थान के जैसलमेर में गुरुवार यानी आज सुबह भारतीय वायुसेना का एक विमान क्रैश हो गया। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई। बता दें कि वायुसेना का टोही विमान जैसलमेर के पिथला गांव के पास क्रैश हुआ। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के साथ-साथ वायुसेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बता दें कि पहले भी जैसलमेर में टोही विमान गिरने के हादसे हो चुके है।

हादसे से इलाके में दहशत

जानकारी के अनुसार जैसलमेर में पिथला गांव के पास एक खेत में सुबह लगभग 9 बजे भारतीय वायुसेना का टोही विमान क्रैश हो गया। मानव रहित प्लेन क्रैश होने से आस-पास इलाके में दहशत फैल गई। इससे किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है। प्लेन के गिरने के बाद घटनास्थल पर आसपास के गांव के लोग भी जुट गए।

ग्रामीणों ने बुझाई आग

काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने विमान में लगी आग पर काबू पा लिया। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। बता दें कि कुछ देर बाद ही एयरफोर्स के अधिकारी तथा अन्य कार्मियों की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर विमान को कब्जे में लिया। ऐसा बताया जाता है कि तकनीकी खामी की वजह से विमान गिर गया। फिलहाल, एयरफोर्स के अधिकारी मामले की जांच में लगे हुए हैं।

यह भी पढ़ें- 

Delhi News: इंडिया गेट पर आइसक्रीम वेंडर की हत्या, चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट

Bihar: पटना में JDU नेता सौरभ कुमार की हत्या, लोगों ने किया हंगामा

Advertisement