Advertisement

Rajasthan: नहीं हो रही ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कम, अधिक भीड़ के कारण एक व्यक्ति का घुटा दम

नई दिल्लीः दिवाली के बाद छठ पुजा के लिए बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को अवध असम एक्सप्रेस में पत्नी के साथ स्लीपर बोगी में यात्रा कर रहे युवक की अत्यधिक भीड़ होने के कारण दम घुटने के चलते जान चली गई। व्यक्ति असम जा […]

Advertisement
Rajasthan: नहीं हो रही ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कम, अधिक भीड़ के कारण एक व्यक्ति का घुटा दम
  • November 16, 2023 6:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः दिवाली के बाद छठ पुजा के लिए बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को अवध असम एक्सप्रेस में पत्नी के साथ स्लीपर बोगी में यात्रा कर रहे युवक की अत्यधिक भीड़ होने के कारण दम घुटने के चलते जान चली गई। व्यक्ति असम जा रहा था लेकिन हापुड़ पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। अब जीआरपी ने शब को हापुड़ स्टेशन पर उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

युवक राजस्थान का था निवासी

राजस्थान के जोधपुर निवासी ललित कुमार पुरोहित अपनी पत्नी जग्गी के साथ अवध असम एक्सप्रेस के बोगी संख्या एस-4 में सवार होकर अपने ससुराल असम के डिबरुगढ़ जा रहा था। उसकी पत्नी ने बताया कि बीती रात वह अपने घर से बीमार भाई को देखने के लिए निकले थे लेकिन जैसे ही ट्रेन दिल्ली रेलवे स्टेशन से चली तो यात्रियों की भीड़ बढ़नी शुरु हो गई।

दम घुटने की वजह से गई जान

युवक की पत्नी ने बताया कि ललित को सांस की दिक्कत थी। बोगी में अधिक भीड़ बढ़ जाने के कारण उनको अधिक परेशानी होने लगी। ट्रेन के दिल्ली रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद सांस लेने में दिक्कत होने लगी और सीने में दर्द होना शुरु हो गया था। जिसके बाद दर्द बढ़ता गया, जिसके बाद ललित बेहोश होकर गिर गया। इसकी जानकारी रेलवे कंट्रोल रुम को दी गई, जिसके बाद हापुड़ स्टेशन पर जीआरपी ने ललित को उतारकर अस्पताल पहुंचाया। हालांकि चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Advertisement