Rajasthan News: राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालकों ने किया हड़ताल का ऐलान, दो दिन नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

जयपुर: राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसो. ने पेट्रोल-डीजल पर वैट नहीं घटाने समेत अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. इस संबंध में आज 10 मार्च से 12 मार्च तक प्रदेश की सभी एजेंसियों को पेट्रोल-डीजल खरीदने और बेचने पर रोक लगा दी गई है। हड़ताल की घोषणा के बाद शनिवार को प्रदेश के कई हिस्सों में पेट्रोल-डीजल भरवाने वाले वाहनों की कतारें लग गईं. दो दिवसीय पेट्रोल पंपों की हड़ताल 10 मार्च को सवेरे 6 बजे शुरू होगी जो 12 मार्च सवेरे 6 बजे तक चलेगी।

बैठक में हुई थी चर्चा

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रबंध सदस्यों की वर्चुअल बैठक में पेट्रोल और डीजल पर वैट नहीं घटाने, तेल कंपनियों द्वारा डीलर कमीशन नहीं बढ़ाने और ल्यूब ऑयल एवं प्रीमियम उत्पादों की अनिवार्य आपूर्ति जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सभी जिलों के आरपीडीए के अध्यक्ष, सचिव और बोर्ड सदस्य शामिल हुए।

11 मार्च को निकलेगी मौन रैली

इन मांगों को लेकर 11 मार्च को स्टेच्यू सर्कल से जयपुर सचिवालय तक व्यापारियों की एक मौन रैली भी निकाली जाएगी। इस आशय का पत्र राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी के हस्ताक्षर के साथ जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें – केशोपुर मंडी के पास बड़ा हादसा, दिल्ली जल बोर्ड प्लांट के अंदर 40 फुट नीचे गिरा बच्चा, बचाव अभियान जारी

 

Tags

inkhabarJaipur Hindi Samacharjaipur News in HindiLatest Jaipur News in Hindipetrol and dieselPetrol Pumprajasthan petroleum dealers assoc.rajendra singh bhatiSecretariatstatewide strikeVATपेट्रोल और डीजलपेट्रोल पंपप्रदेशव्यापी हड़तालराजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसो.राजेंद्र सिंह भाटीवैटसचिवालय
विज्ञापन