नई दिल्लीः राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बड़े स्तर पर अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। सरकार की ओर से 40 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। बुधवार यानी 10 दिसंबर को इसे लेकर कार्मि विभाग ने आदेश जारी किया। बता दें कि इससे पहले भजनलाल सरकार ने कई जिलों के कलेक्टर भी बदले […]
नई दिल्लीः राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बड़े स्तर पर अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। सरकार की ओर से 40 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। बुधवार यानी 10 दिसंबर को इसे लेकर कार्मि विभाग ने आदेश जारी किया। बता दें कि इससे पहले भजनलाल सरकार ने कई जिलों के कलेक्टर भी बदले थे।
नई तबादला सूची के मुताबिक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रमुख सचिव आईएएस टी. रविकांत को प्रमुख शासन सचिव नगरीय, आवासन विभाग और प्रमुख शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग सौंपा गया है। वहीं, पूर्व सीएम अशोक गहलोत के प्रमुख सचिव रहे कुलदीप रांका को एसीएस सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा सुबोध अग्रवाल को जलदाय विभाग से एसीएस से आईजीपीआरएस के अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया गया हैं। अखिल अरोड़ा एसीएस वित्त, आबकारी और टैक्सेशन विभाग में बरकरार हैं। लेकिन, उनसे आईटी और डीआईपीआर विभाग वापस ले लिए गए हैं। अपर्णा अरोड़ा को एसीएस देवस्थान और उपनिवेशन के पद पर बने हुए हैं। हालांकि उनसे सैनिक कल्याण और देवस्थान वापस लिया गया है। वहीं एसीएस आनंद कुमार के पास गृह, होम गार्ड, जेल, एसीबी बरकरार रखा है, उन्हें परिवहन विभाग और रोडवेज के बजाए आपदा प्रबंधन दिया है।
संदीप वर्मा को एसीएस विज्ञान और प्रोद्योगिकी विभाग से पीडब्ल्यूडी में एसीएस बनाया गया है। वहीं श्रेया गुहा परिवहन विभाग की एसीएस होंगी। इसके अलावा जोधपुर जेडीए का नया आयुक्त उत्साह चौधरी को बनाया गया है। मंजू राजपाल को जयुपर जेडीए आयुक्त पद के लिए नियुक्त किया गया है। महेश शर्मा को अजमेर संभागीय आयुक्त पद सौंपा गया है।
ये भी पढ़ेः