Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rajasthan news: शादी के 48 घंटे बाद दुल्हन हुई फरार, खाली कर दी घर की तिजोरी

Rajasthan news: शादी के 48 घंटे बाद दुल्हन हुई फरार, खाली कर दी घर की तिजोरी

नई दिल्ली : राजस्थान के डूंगरपुर के चोरासी इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. ‌जहां एक युवक की बड़े अरमानों से शादी होती है. घर में दुल्हन के आने से खुशी का माहौल बना हुआ था. मगर शादी के महज 48 घंटे बाद ही कुछ ऐसा हो जाता है, जिसको देख […]

Advertisement
Rajasthan news: शादी के 48 घंटे बाद दुल्हन हुई फरार, खाली कर दी घर की तिजोरी
  • November 2, 2023 9:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : राजस्थान के डूंगरपुर के चोरासी इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. ‌जहां एक युवक की बड़े अरमानों से शादी होती है. घर में दुल्हन के आने से खुशी का माहौल बना हुआ था. मगर शादी के महज 48 घंटे बाद ही कुछ ऐसा हो जाता है, जिसको देख कर दूल्हे के घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक जाती है. जिसके बाद सभी नई नवेली दुल्हन के खिलाफ थाने में शिकायत करने पहुंचते हैं.

यह मामला राजस्थान के डूंगरपुर जिले के चोरासी थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां एक लुटेरी दुल्हन ने शादी के 48 घंटे बाद ही 2.5 लाख कैश और 1 लाख से ज्यादा के जेवरात लेकर फरार हो गई. तभी पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत चोरासी थाने में जा कर की. बताया जा रहा है गुजरात की रहने वाली लुटेरी दुल्हन के‌ साथ, 7 अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया. फिलहाल मामले की जांच में पुलिस अभी जुटीं हुई है.

शादी के‌ दुसरे ही दिन फरार हुई विवाहिता

चोरासी थाना के मुताबिक विकासनगर के निवासी ललित ने सीमलवाड़ा कोर्ट में शिक़ायत की. कोर्ट के आदेशों को मानते हुए चोरासी थाना पुलिस ने केस दर्ज किया. ललित ने बयान दिया की 11 अगस्त को उसकी शादी गुजरात के अरवल्ली की रहने वाली किंजल के साथ हुई. वो भी पूरे सामाजिक रीति-रिवाजों के अनुसार . मगर शादी के 2 दिन बाद मैं और मेरी मां रामप्यारी अपनी मौसी के घर करावाड़ा गांव गए थे. उस समय नवविवाहित किंजल घर पर अकेली थी. फिर शाम के समय जब हम घर वापस लौटे तब उस समय किंजल घर पर नहीं थी.‌ इस पर फोन लगाकर पूछा तो मां गीता बेन, संजय , अंकित भाई चौधरी, धनराज सिंह झाला, दलाल बाबू भाई और दलाल दरबार के साथ वह अपने पीहर चली गई ऐसा बताया गया और कहा गया कि वह जल्दी ही वापस आ भी जाएगी.

फिर कुछ समय बाद जब शक हुआ तो घर की अलमारी की तिजोरी को खोलकर देखा गया. जिसमें रखा 2 लाख 50 हजार कैश गायब था. साथ ही 10 हजार रुपये की चांदी की पायजेब समेत पोने 2 तोला की सोने की चैन भी नहीं थी. इसके अलावा पत्नी के द्वारा साथ आए सभी गहने गायब थे. हमें ऐसा लगा घर में चोरी हो गई. तो कैश और जेवरात नहीं मिले इसके बारे में पत्नी से फोन पर बात की तो, उसने कहा मैं वापस घर आकर बात करती हूं. लेकिन वह वापस नहीं लौटी.

Advertisement