Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rajasthan Married Minor Girl Gangrape Case: राजस्थान में एक नाबालिग के साथ रेप, पति सहित चार लोगों पर आरोप

Rajasthan Married Minor Girl Gangrape Case: राजस्थान में एक नाबालिग के साथ रेप, पति सहित चार लोगों पर आरोप

Rajasthan Married Minor Girl Gangrape Case: राजस्थान के बूंदी शहर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. शहर में एक 15 साल की नाबालिग विवाहित के साथ अपहरण कर सामूहिक बलत्कार की वारदात हुई है. इस मामले की सबसे बड़ी बात यह है कि उसके पति पर ही रेप का आरोप लगा है.

Advertisement
Married Minor Girl Gangrape Case
  • November 30, 2019 7:36 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

जयपुर. राजस्थान के बूंदी से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. शहर बूंदी में एक 15 साल की नाबालिग विवाहित के साथ एक गैंगरेप की वारदात हुई है. सबसे बड़ी बात ये है कि रेप का आरोप उसके ही पति पर है. पीड़िता के पिता ने उसके पती पर अपने 3 दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण कर सामूहिक बलत्कार का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

राजस्थान पुलिस के अनुसार नाबालिग की शादी कुछ दिनों पहले ही हुई थी. लड़की 9वीं क्लास की छात्रा थी. नाबालिग बुधवार सुबह अन्य छात्रों के साथ जा रही थी तभी आरोपी लड़का वहां अपने कुछ लोगों के साथ वैन से आया. आरोपीयों ने लड़की को जबरन वैन में खींचा और लेकर चला गया.

पीड़ित के पिता ने हिंडोली पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई. रिपोर्ट में उन्होंने कहा कि कुछ अज्ञात व्यक्ति ने स्कूल जाते समय उनकी बेटी का अपहरण कर लिया. रिपोर्ट में उन्होंने आगे कहा कि आरोपियों ने अन्य छात्राओं को भी पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वो किसी तरह वहां से बच निकली. इस दौरान पुलिस ने बताया कि पीड़िता को फिलहाल बालिका ग्रह भेज दिया गया है, जहां उसका बयान लिया जाएगा.

इससे पहले हैदराबाद से दो रेप केस सामने आए हैं. डॉक्टर महिला का यौन उत्पीड़न करने के बाद उसकी हत्या करने के बाद उसी इलाके में पुलिस को एक और महिला का अधजला शव मिला. यह घटना हैदराबाद के शमशाबाद इलाके के पास सिडकुलगुट्टा का की है. पुलिस के मुताबिक दोनों ही केस मिलते-जुलते हैं. क्राइम सीन के आधार पर पुलिस को शक है कि डॉक्टर की हत्या में शामिल आरोपी भी इसमें शामिल थे.

देश में हर रोज कई रेप के मामले सामने आते रहते है,  लेकिन प्राशासन का इस पर को ध्यान नहीं है. आए दिन देश की राजधानी से लेकर गांवों तक छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के मामले सामने आते रहते हैं. 

Also Read, ये भी पढ़ें- Hyderabad Gangrape Murder Case: हैदराबाद में डॉक्टर की गैंगरेप-हत्या के बाद एक और महिला का जला हुआ शव बरामद

Hyderabad Doctor Rape Murder Case: हैदराबाद महिला डॉक्टर रेप मर्डर मामले में पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी मोहम्मद पाशा की हुई पहचान

Opinion On Hyderabad Doctor Rape Murder: हैदराबाद की निर्भया 26 साल की डॉक्टर की रेप के बाद हत्या से आक्रोश, हर बार हर शहर में होता है हंगामा, पर ऐसी दरिंदगी रुकती क्यों नहीं

Tags

Advertisement