जयपुर: राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच अब से कुछ देर में जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होनी है. बैठक के लिए विधायकों का आना शुरू हो गया है. इस बैठक के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से व्हिप जारी किया गया है कि जो भी इस बैठक में नहीं आएगा, उसपर कड़ा एक्शन लिया जाएगा. इस बीच सचिन पायलट गुट का दावा है कि उनके समर्थन में तीस विधायक हैं, जो इस बैठक में शामिल नहीं होंगे.
एक तरफ सरकार गिरने की चिंता वहीं दूसरी तरफ आयरक विभाग और ईडी के छापे. आयकर विभाग के 200 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने दिल्ली और राजस्थान के कई जगहों पर छापेमारी की है. अशोक गहलोत के करीबी धर्मेंद्र राठौड़ और राजीव अरोड़ा के ठिकानों पर की गई है. राजीव अरोड़ा राजस्थान कांग्रेस का आर्थिक मैनेजमेंट भी देखते हैं. सोमवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने सीएम अशोक गहलोत के करीबी और ज्वैलरी फर्म के मालिक राजीव अरोड़ा के ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी की सूचना स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई बल्कि आयकर विभाग की टीम केंद्रीय रिजर्व पुलिस के साथ छापेमारी को अंजाम दे रही है.
धर्मेंद्र राठौड़ के घर और दफ्तर पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है. सूत्रों का कहना है कि राजीव अरोड़ा और धर्मेंद्र राठौड़ से देश और देश के बाहर किए गए लेन-देन के बारे में पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा ईडी ने सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के बिजनेस पार्टनर रविकांत शर्मा के घर और दफ्तर पर भी छापेमारी की है. कांग्रेस ने इस छापेमारी को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि ये सब अशोक गहलोत सरकार को अस्थिर करने की कोशिश है.
Rajasthan Government Crisis Highlights:
देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…