जयपुर: राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच अब से कुछ देर में जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होनी है. बैठक के लिए विधायकों का आना शुरू हो गया है. इस बैठक के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से व्हिप जारी किया गया है कि जो भी इस बैठक में नहीं आएगा, उसपर कड़ा एक्शन लिया जाएगा. इस बीच सचिन पायलट गुट का दावा है कि उनके समर्थन में तीस विधायक हैं, जो इस बैठक में शामिल नहीं होंगे.
एक तरफ सरकार गिरने की चिंता वहीं दूसरी तरफ आयरक विभाग और ईडी के छापे. आयकर विभाग के 200 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने दिल्ली और राजस्थान के कई जगहों पर छापेमारी की है. अशोक गहलोत के करीबी धर्मेंद्र राठौड़ और राजीव अरोड़ा के ठिकानों पर की गई है. राजीव अरोड़ा राजस्थान कांग्रेस का आर्थिक मैनेजमेंट भी देखते हैं. सोमवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने सीएम अशोक गहलोत के करीबी और ज्वैलरी फर्म के मालिक राजीव अरोड़ा के ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी की सूचना स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई बल्कि आयकर विभाग की टीम केंद्रीय रिजर्व पुलिस के साथ छापेमारी को अंजाम दे रही है.
धर्मेंद्र राठौड़ के घर और दफ्तर पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही है. सूत्रों का कहना है कि राजीव अरोड़ा और धर्मेंद्र राठौड़ से देश और देश के बाहर किए गए लेन-देन के बारे में पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा ईडी ने सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के बिजनेस पार्टनर रविकांत शर्मा के घर और दफ्तर पर भी छापेमारी की है. कांग्रेस ने इस छापेमारी को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि ये सब अशोक गहलोत सरकार को अस्थिर करने की कोशिश है.
Rajasthan Government Crisis Highlights:
अगर पूजा या व्रत से पहले कोई संकल्प नहीं लिया जाए तो वह अधूरा होता…
डरबन के मैदान पर साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच…
ZEE5 पर बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज भी देखी जा सकती हैं. ZEE5 पर आज…
फिटनेस एक्सपर्ट्स के मुताबिक रोजाना दिन में केवल दो बार सीढ़ियां चढ़कर आप दिल की…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर चल रहे विवाद ख़तम होने का नाम नहीं ले रहा है,…
फिटनेस एक्सपर्ट्स के मुताबिक रोजाना दिन में केवल दो बार सीढ़ियां चढ़कर आप दिल की…