अब राजस्थान में रेपिस्टों को मिलेगी फांसी का सजा, रेप कानूनों में बदलाव की तैयारी में वसुंधरा राजे सरकार

मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान सरकार भी जल्द रेपिस्टों के लिए कड़े कानून बनाने जा रही है. वसुंधरा राजे सरकार में गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने मीडिया को बताया कि उनकी सरकार भी मध्य प्रदेश की तर्ज पर जल्द ही रेप के आरोपियों को फांसी की सजा का कानून लाएगी.

Advertisement
अब राजस्थान में रेपिस्टों को मिलेगी फांसी का सजा, रेप कानूनों में बदलाव की तैयारी में वसुंधरा राजे सरकार

Aanchal Pandey

  • February 20, 2018 11:02 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

जयपुर: राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार रेप कानूनों को और भी सख्त करने जा रही है. राजस्थान सरकार ने रेप आरोपी को सख्त से सख्त सजा का प्रावधान लाने की तैयारी कर रही है. राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने मीडिया को बताया कि उनकी सरकार मध्य प्रदेश की तर्ज पर जल्द ही रेप के आरोपियों को फांसी की सजा का कानून लाएगी.

वसुंधरा राजे की सरकार में गृह मंत्री और उदयपुर सीट से विधायक गुलाब सिंह कटियार ने बताया कि उनकी सरकार रेप जैसी जघन्य वारदातों में सख्त से सख्त सजा का प्रावधान करने जा रही हैं. उनकी सरकार राजस्थान में ऐसा कानून बना रहे हैं जिसके तहत 12 साल तक की बच्चियों से रेप के आरोपियों को फांसी की सजा दी जाएगी. माना जा रहा था कि सरकार इस साल पेश हुए बजट सत्र में रेप मामले में वो ऐसा सख्त कानूनों वाला बिल पेश करेंगे. हालांकि बजट में तो सरकार ने ऐसा बिल पेश नहीं किया. बता दें मध्यप्रदेश में भी ऐसा कानून बनाया गया है.

बता दें बीते नवंबर मध्य प्रदेश सरकार ने रेपि‍स्‍ट को फांसी दिए जाने वाले विधयेक को मंजूरी दी थी. मध्य प्रदेश में भी 12 साल तक की बच्चियों से रेप करने वाले को फांसी की सजा दिए जाने वाले प्रस्‍ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दी. साथ ही एमपी में किसी भी उम्र की महिला से गैंगरेप के दोषी को भी फांसी की सजा देने को मंजूरी दे दी है. इस फैसले के लिए कैबिनेट ने 376AA और 376DA के रूप में संशोधन किया गया. इसके बाद हरियाणा सरकार भी इस तरह का कानून की प्रशांसा की और बताया था कि वो भी जल्द इस तरह का कानून राज्य में लाएंगे.

मध्य प्रदेश: छात्रा से रेप के मामले में कांग्रेस MLA हेमंत कटारे फरार, पुलिस ने रखा 10 हजार का इनाम

गर्भवती महिला को छोड़ झगड़ने वाले डॉक्टरों को राजस्थान HC की फटकार, सख्त कार्रवाई के आदेश

Tags

Advertisement