Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rajasthan Folk Dancer Queen Harish Death: राजस्थान के फेमस फोक डांसर क्वीन हरीश की जोधपुर में सड़क हादसे में मौत, सीएम अशोक गहलोत समेत कई सेलिब्रिटी ने जताया शोक

Rajasthan Folk Dancer Queen Harish Death: राजस्थान के फेमस फोक डांसर क्वीन हरीश की जोधपुर में सड़क हादसे में मौत, सीएम अशोक गहलोत समेत कई सेलिब्रिटी ने जताया शोक

Rajasthan Folk Dancer Queen Harish Death: दुनियाभर में मशहूर फोक डांसर क्वीन हरीश समेत तीन अन्य कलाकारों की राजस्थान के जोधपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई है.

Advertisement
Rajasthan Folk Dancer Queen Harish Death 1
  • June 2, 2019 4:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

जोधपुर. विश्व प्रसिद्ध फोक डांसर क्वीन हरीश समेत तीन अन्य कलाकारों की सड़क हादसे में मौत हो गई है. घटना उस समय हुई जब क्वीन हरीश और कुछ अन्य कलाकार एसयूवी गाड़ी में सवार होकर अजमेर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई जिसमें क्वीन हरीश, भीखे खान और लतीफ खान की मौत हो गई. इस हादसे में करीब 5 लोग घायल भी हुए हैं जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है. इस दुर्घटना से आहत सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक व्य़क्त किया है.

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा है कि “जोधपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में ख्यातनाम कलाकार हरीश कुमार उर्फ़ क्वीन हरीश सहित चार लोगों की दर्दनाक मृत्यु बेहद दुखद है. राजस्थान की लोक कला संस्कृति को समर्पित हरीश ने विशेष शैली में नृत्य कला से जैसलमेर को एक अलग पहचान दी. उनका निधन लोक कला क्षेत्र में एक बड़ी क्षति है.”

राजस्थानी लोक कालाकार क्वीन हरीश हाल ही में हुई रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी की बटी ईशा अंबानी और अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल की शादी में परफॉर्म कर सुर्खियों में आई थीं. इस दौरान उनका एश्वर्या राय और बेटी आराध्या के साथ नृत्य का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.

राजस्थान के जैसलमेर निवासी हरीश कुमार उर्फ क्वीन हरीश घूमर, कालबेलिया, चंग, भवई, चरी समेत अनेक लोकनृत्य कलाओं वाले अनेक कार्यक्रम बहुत प्रसिद्ध थे. अपने कला से क्वीन हरीश ने विश्वभर में अपनी पहचान बनाई थी.

Rajasthan Lok Sabha Elections 2019: राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर बीजेपी एनडीए की जीत, जयपुर ग्रामीण राज्यवर्धन सिंह राठौड़ बीकानेर अर्जुनराम मेघवाल जोधपुर गजेंद्र सिंह शेखावत झालावाड़ बारां दुष्यंत सिंह अलवर बालक नाथ जीते, बाड़मेर मानवेंद्र सिंह जोधपुर वैभव गहलोत हारे

Ashok Gehlot on President Ramnath Kovind: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले- दलित होने के कारण रामनाथ कोविंद को नरेंद्र मोदी सरकार ने बनाया राष्ट्रपति

Tags

Advertisement