Rajasthan Ex-Royal Diya Kumari Divorce: जयपुर के आखिरी महाराज बृज भवानी सिंह की बेटी दिया कुमारी ने अपने पति से तलाक ले लिया है. 21 साल की शादी के बाद पूर्व राजकुमारी दिया कुमारी अपने पति नरेंद्र सिंह से कानूनी तौर पर अलग हो गई हैं.
जयपुर. राजस्थान के जयपुर के एक परिवार न्यायालय ने दिया कुमारी की तलाक की अर्जी को मंजूरी दे दी है. दिया कुमारी जयपुर के आखिरी महाराज बृज भवानी सिंह की बेटी हैं. मंगलवार को जयपुर के परिवार न्यायालय ने उनकी अर्जी को मंजूरी देकर दिया कुमारी को उनके पति नरेंद्र सिंह से कानूनी तौर पर अलग कर दिया है. 47 वर्षीय भाजपा की पूर्व विधायक दिया कुमारी ने नरेंद्र सिंह से अगस्त 1997 में अपने परिवार और समाज के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी. दोनों ने शादी के 21 साल बाद अलग होने का फैसला ले लिया. उनके दो बेटे और एक बेटी है.
राजस्थान के जयपुर के गांधी नगर स्थित परिवार न्ययालय में दोनों ने तलाक की अर्जी कुछ महीनों पहले दी थी. दोनों ने हिंदू मैरिज एक्ट 1955 के सेक्शन 13 बी के तहत तलाक की अर्जी दी कि दोनों अपनी मर्जी से अलग होना चाहते हैं. दोनों ही कुछ समय से अलग रह रहे थे. पिछले साल दिसंबर में दोनों के तलाक की अर्जी सार्वजनिक होने के बाद उन्होंने एक बयान जारी किया था जिसमें कहा था, ‘हम साथ में इस बात को कह रहे हैं कि ये हमारा निजी मामला है इसलिए हम इस पर आगे कोई बात नहीं करना चाहते हैं और हमने साथ में ये फैसला लिया है कि हम अलग हो रहे हैं.’
नरेंद्र दिया की तरह राजसी नहीं बल्कि एक आम परीवार से हैं. नरेंद्र और दिया ने 9 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी की थी. उनकी शादी ने शाही और राजपुत समुदाय को नाखुश किया था क्योंकि दोनों ही एक गोत्र से थे. अपनी दादी राजमाता गायत्री देवी की तरह दिया ने भी 2013 में राजनीति में कदम रखा. दिया ने सवाई मधोपुर से बतौर भाजपा उम्मीदवार चुनाव लड़े और जीतक विधायक बन गई. दिया ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में निजी कारणों से लड़ने से मना कर दिया. कहा जा रहा है कि शायद दिया आने वाले लोकसभा चुनाव में जयपुर से लड़ेंगी.