नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के खुद को दलित बताने वाले बयान पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने तंज कसा है। गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हम भगवान रामदेव की धरती से आते हैं। उन्होंने कहा कि 650 साल उन्होंने सामाजिक समरसता का संदेश दिया था, हमारे यहां किसी तरह का ऊंच-नीच नहीं है। शेखावत ने कहा कि अपने आपको दलित दिखाकर सहानुभूति बंटोरने का राजनीतिक षड्यंत्र अब राजस्थान में खत्म हो चुका है।
दरअसल, सोमवार को एक न्यूज चैनल से बातचीत में गजेंद्र सिंह शेखावत ने चुनाव के समय प्रवर्तन निदेशालय (ED) के छापों से जुड़े सवाल पर कहा कि ED जांच के लिए प्रिडिक्टिव अफेंस दर्ज होने तक नहीं आ सकती है। उन्होंने कहा कि वहीं अगर राज्य में जल जीवन मिशन में घोटालों को लेकर ED के छापों की बात है, तो प्रदेश में एसीबी ने छह महीने पहले ही कार्रवाई की है। इसी कार्रवाई के आधार पर ED आकर जांच कर रही है।
शेखावत ने कहा कि यह तो उनका (कांग्रेस) दुर्भाग्य है की प्रिडिक्टिव अफेंस दर्ज हो गया और ED ने मामले जांच शुरू की। ED के छापों के समय को लेकर शेखावत ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के लिए क्या मुहूर्त देखने की आवश्यकता है? उन्होंने कहा कि यदि राजनीति विद्वेष होता तो क्या कैश और सोना बरामद होता? वहीं भारतीय जनता पार्टी राजस्थान चुनाव में कितनी सीटें जीतेगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना रही है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस की इस सरकार को सदी की सबसे भ्रष्ट सरकार बताया।
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…