जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज है. राज्य की दोनों मुख्य दल कांग्रेस और बीजेपी एक-दूसरे पर जमकर वार-पलटवार कर रहे हैं. जहां एक ओर सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस दोबारा सरकार बनाने की कोशिशों में जुटी हुई है. वहीं, पांच साल तक राज्य की सत्ता से दूर रही भारतीय जनता फिर से जनता का विश्वास जीतने का प्रयास कर रही है. इस बीच कांग्रेस नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि 5 साल तक घर में बैठे रहने के बाद अब चुनाव के वक्त बीजेपी के नेता रथ पर चढ़कर यात्रा निकाल रहे हैं.
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने नागौर पहुंचे. इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के हमारे साथी 5 साल तक गायब रहे. वे अपने घरों में बैठे रहें और अब जब चुनाव नजदीक आ गया तो वे रथ पर चढ़कर यात्रा निकाल रहे हैं. सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा में न तो जनता है और न ही कोई आक्रोश.
गौरतलब है कि राजस्थान में 200 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए एक ही चरण में वोटिंग होगी. 25 नवंबर को राज्य सभी विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इसके बाद 3 दिसंबर को नतीजे सामने आएंगे. मालूम हो कि कांग्रेस पार्टी जहां राज्य में सत्ता वापसी की कोशिश में जुटी है, वहीं, भाजपा इस बार सरकार बनाने की कोशिश में लगी है.
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…