दौसा/जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों का प्रचार अभियान तेज है. राज्य की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस भी दोबारा सत्ता में आने के लिए पूरी ताकत झोंके हुए हैं. इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को राज्य के चुनावी दौरे पर थीं. इस दौरान उन्होंने दौसा में एक जनसभा को संबोधित किया. प्रियंका ने अपने संबोधन में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग सिर्फ अपने उद्योगपति मित्रों के लिए काम कर रहे हैं.
दौसा में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि जो नेता सचमुच जनता का भला चाहते हैं वो सिर्फ अपने मानसम्मान और घमंड को नहीं देखते. 20,000 करोड़ का नया संसद बनाना, 27,000 करोड़ का कॉन्फ्रेंस हॉल बनाना, अपने लिए 16,000 करोड़ का हवाई जहाज खरीदना, भाजपा के नेता अपने अहंकार को बढ़ाने और अपने उद्योगपति मित्रों के लिए काम कर रहे हैं. आ्रप सोचिए देश के प्रधानमंत्री 8,000 करोड़ के विमान खरीद रहे हैं. वही प्रधानमंत्री कहते हैं कि किसानों का कर्ज़ माफ करने के लिए पैसे नहीं है. वह कहते हैं कि OPS और पेंशन के पैसे नहीं है.
बता दें कि इससे पहले बुधवार को राजस्थान के दौरे पर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि राजस्थान की जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है. महिलाओं के खिलाफ अपराध, किसानों और युवाओं के साथ विश्वासघात बढ़ रहा है. लोगों ने इस भ्रष्टाचार से छुटकारा पाने का मन बना लिया है. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान के लोगों ने मन बना लिया है कि वे राज्य में बदलाव चाहते हैं. नड्डा ने आगे कहा कि राजस्थान में हर दिन महिलाओं के खिलाफ 17 बलात्कार के मामले सामने आए हैं. 15,000 से अधिक नाबालिग बलात्कार के मामले सामने आए हैं. अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़े बताते हैं कि राजस्थान अपराध के मामले में नंबर एक है.
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में बदली चुनाव की तारीख, जानें पूरा शेड्यूल
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…