जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की करीबी नेता ज्योति खंडेलवाल ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. बता दें कि खंडेलवाल जयपुर की पूर्व मेयर और कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी रह चुकी हैं. वे काफी लंबे वक्त से कांग्रेस से विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की मांग कर रही थीं. पार्टी आलाकमान द्वारा उनकी मांग को अनसुना किए जाने के बाद अब वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं.
बताया जा रहा है कि ज्योति खडेंलवाल राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की काफी करीबी हैं. राज्य में जब सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर खींचातान चल रही थी उस वक्त खंडेलवाल पायलट खेमे में खड़ी नजर आई थीं. ऐसे में उनका पार्टी छोड़ना कांग्रेस के साथ ही सचिन पायलट खेमे के लिए भी बड़ा झटका माना जा रहा है.
गौरतलब है कि राजस्थान में 200 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए एक ही चरण में वोटिंग होगी. 25 नवंबर को राज्य सभी विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इसके बाद 3 दिसंबर को नतीजे सामने आएंगे. मालूम हो कि कांग्रेस पार्टी जहां राज्य में सत्ता वापसी की कोशिश में जुटी है, वहीं, भाजपा इस बार सरकार बनाने की कोशिश में लगी है.
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…