जयपुरः भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता ने जयपुर कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है। याचिका में एक पोस्टर के जरिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी का अपमान करने का आरोप लगाया गया है। बता दें कि कांग्रेस नेता और वकील जसवंत गु्र्जर ने जयपुर की एक कोर्ट में अर्जी दाखिल की। जिसमें उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा आईटी सेल हेड अमित मालविय के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
जानिए पूरा मामला
दरअसल भाजपा के एक्स हैंडल ( ट्वीटर ) पर एक तस्वीर शेयर किया जिसमें राहुल गांधी एक विवादित तस्वीर को लेकर की गई है, जिसे भाजपा के एक्स हैंडल (ट्वीटर) से शेयर किया गया था। इसमें राहुल गांधी को सात सिर वाला व्यक्ति दिखाया गया है और उनकी तुलना रावण से की गई है। इस पर कांग्रेस नेता जसवंत ने कहा की इससे सनातन धर्म और राहुल गांधी का अपमान हुआ है। वहीं जसवंत गुर्जर की ओर से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित मालवीय के खिलाफ धारा 499, 500 और 504 मे तहत केस दर्ज करने की मांग की है। हालांकि, इसे लेकर अब तक अदालत ने कोई फैसला नहीं सुनाया है।
चुनाव को लेकर सियासत तेज
बता दें की राजस्थान सहित पांच प्रदेश में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने है। इसको लेकर राजनीतिक दलों के नेता ने प्रदेश के दौरे तेज कर दिए है। हालांकि चुनाव आयोग की तरफ से मतदान की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। वहीं राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत नें चुनाव को देखते हुए राज्य में तीन नए जिले बनाने की घोषणा कर दी है। दूसरी तरफ बीजेपी भी वादे कर रही है। राज्य में विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने भी भाग्य आजमाने का फैसला कर लिया है।
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…
तूफान की हवाओं ने अस्थायी आश्रयों, सरकारी भवनों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचाया. चिडो…
30 की उम्र के बाद हमारी त्वचा में प्राकृतिक बदलाव आना शुरू हो जाता है।…