Rajasthan Election Result 2023: बीजेपी की बढ़त के बीच गजेंद्र सिंह शेखावत का सीएम गहलोत पर निशाना, बोले-जादूगर का जादू खत्म

Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान में काउंटिंग के बीच बीजेपी लगातार बढ़त बनाती जा रही है. राजस्थान के चुनाव में जीत का दम भरने वाली कांग्रेस बहुत पीछे दिख रही है. इन सबके बीच केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि भाजपा इस चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ […]

Advertisement
Rajasthan Election Result 2023: बीजेपी की बढ़त के बीच गजेंद्र सिंह शेखावत का सीएम गहलोत पर निशाना, बोले-जादूगर का जादू खत्म

Deonandan Mandal

  • December 3, 2023 11:47 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान में काउंटिंग के बीच बीजेपी लगातार बढ़त बनाती जा रही है. राजस्थान के चुनाव में जीत का दम भरने वाली कांग्रेस बहुत पीछे दिख रही है. इन सबके बीच केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि भाजपा इस चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ जीतने वाली है. थोड़ा और इंतजार कीजिए. वहीं अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जादूगर का जादू खत्म हो गया है और उनका तिलिस्म टूट गया है. उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान की जनता ने हकीकत पर वोट किया है।

जनता ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने के लिए लड़ा

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान की जनता ने कांग्रेस पार्टी को सत्ता से बाहर निकालकर फेंकने के लिए ये चुनाव लड़ा है. कई तरह के प्रलोभन दिए गए है, लेकिन राजस्थान की जनता स्वाभिमानी जनता है. उन्होंने यह तय कर लिया था कि महिलाओं के सम्मान की रक्षा न करने वाली इस भ्रष्टाचारी सरकार को किसी भी तरह से बर्दास्त नहीं करेंगे. जनता ने आधारवहीन कांग्रेस सरकार को नकार दिया. अशोक गहलोत की गारंटियों को जनता ने फेल कर दिया।

मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ में भाजपा बनाएगी सरकार

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मध्यप्रदेश में भी बीजेपी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि दो तिहाई बहुमत के साथ भाजपा सत्ता में आएगी. इसके अलावा छतीसगढ़ में भी भाजपा सरकार बनाएगी।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement