जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी 8 जुलाई को बीकानेर का बड़ा दौरा करेंगे. इस बीच पीएम उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. साथ ही वह नौरंगदेसर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी यहां अमृतसर-जामनगर सड़क का उद्घाटन करेंगे.
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी बीकानेर में जामनगर से अमृतसर तक बने एक्सप्रेस- वे ग्रीन कॉरिडोर का लोकारपर्ण करेंगे. वहीं राजस्थान से भारत माला प्रोजेक्ट का एक बड़ा हिस्सा गुजर रहा है. राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी का केंद्रीय नतृत्व प्रदेश में लगातार सक्रीय है. बता दें कि 30 जून को गृहमंत्री अमित शाह उदयपुर में सभा करेंगे. इस साल जून के महीने में अभी तक केंद्रीय मंत्री रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश में सभा कर चुके हैं.
बीकानेर संभाग में बीकानेर, श्रीगंगानगर, चुरू और हनुमानगढ़ ये 4 जिले आते हैं, जिनमें चारों जिलों में 24 विधानसभा सीटें आती हैं. बता दें यहां की 11 सीटों पर कांग्रेस के पास है. वहीं 10 सीटें भाजपा का कब्ज़ा है. 2 सीटें सीपीएम और एक सीट निर्दलीय का राज है.
बता दें कि इस साल के अंत में कि राजस्थान में चुनाव होने हैं. इसके मद्देनजर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व का पूरा फोकस राजस्थान पर है. इसी वजह से भाजपा के बड़े नेताओं के यहां लगातार दौरे हो रहें हैं. भाजपा पूरा प्रयास कर रही है कि प्रदेश की सत्ता में वापसी करे.