Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Delhi: मल्लिकार्जुन खरगे ने दी बीजेपी को चेतावनी, ईडी की कार्रवाई एक दिन उन्हें भी भुगतनी होगी

Delhi: मल्लिकार्जुन खरगे ने दी बीजेपी को चेतावनी, ईडी की कार्रवाई एक दिन उन्हें भी भुगतनी होगी

नई दिल्लीः देश के पांच राज्यों में मतदान की तारिखों का ऐलान हो चुका है। मध्य प्रदेश, छतीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम और राजस्थान में इसको लेकर सरगर्मियां तेज है। इसी बीच राजस्थान में ईडी की हालिया छापेमारी को लेकर विवाद बढ़ गया है। विपक्षी पार्टियां पहले ही मोदी सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप […]

Advertisement
Delhi: मल्लिकार्जुन खरगे ने दी बीजेपी को चेतावनी, ईडी की कार्रवाई एक दिन उन्हें भी भुगतनी होगी
  • October 28, 2023 5:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः देश के पांच राज्यों में मतदान की तारिखों का ऐलान हो चुका है। मध्य प्रदेश, छतीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम और राजस्थान में इसको लेकर सरगर्मियां तेज है। इसी बीच राजस्थान में ईडी की हालिया छापेमारी को लेकर विवाद बढ़ गया है। विपक्षी पार्टियां पहले ही मोदी सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाती है। अब ईडी की इस कार्रवाई पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भड़क गए है। उनहोंने कहा कि कांग्रेस इन छापेमारी से नहीं डरेगी और एक दिन भाजपा को भी झेलना पड़ेगा।

खरगे ने बीजेपी पर लगाए आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि वे ( बीजेपी ) गहलोत के चुनाव को बर्बाद करना चाहते है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को डराना चाहते है। उन्होंने कहा कि वह ऐसा हमेशा करते है लेकिन हम इससे डरेंगे नहीं इसका मजबूती से सामना करेंगे। वह जो भी कर रहे है, वह सही नहीं है। खरगे ने कहा कि हम 50 सालों से राजनीति कर रहे है लेकिन चुनाव के दिन कभी ईडी, सीबीआई की छापेमारी नहीं हुई। आज हो रहा है क्योंकि वह सीएम से डरे हुए है लेकिन एक दिन उन्हें भी इसे भुगतना पड़ेगा।

अशोक गहलोत ने भी लगाए थे बीजेपी पर आरोप

इससे पहले शुक्रवार को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी भाजपा सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने आरोप लगाया था कि भाजपा गुंडागर्दी कर रही है। केंद्र सरकार ने जांच एजेंसियों के माध्यम से डराना चाहती है। गहलोत ने देश के हालात को चिंताजनक बताते हुए कहा था कि भाजपा को लोकतंत्र में अपनी नीतियों, व्यवहार और सिद्धांतों के द्वारा लोगों के दिलों को जीतने की कोशिश करनी चाहिए।

इसके अलावा कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान में केंद्र सरकार की एजेंसियों द्वारा की गई छापेमारी के समय और उद्देश्य के बारे में संदेह जताया था। साथ ही यह भी कहा था कि भाजपा राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले असुरक्षित महसूस कर रही है।

Advertisement