Rajasthan election: कांग्रेस ने नहीं जारी की उम्मीदवारों सूची, जानिए कब तक आएगी पहली लिस्ट ?

नई दिल्लीः साल के अंत तक पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है। इसके लिए सभी पार्टी प्रचार – प्रसार तेज कर दी है। वहीं कांग्रेस ने मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। आज उम्मीद लगाया जा रहा था कि कांग्रेस राजस्थान चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी करेगी […]

Advertisement
Rajasthan election: कांग्रेस ने नहीं जारी की उम्मीदवारों सूची, जानिए कब तक आएगी पहली लिस्ट ?

Sachin Kumar

  • September 29, 2023 10:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः साल के अंत तक पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है। इसके लिए सभी पार्टी प्रचार – प्रसार तेज कर दी है। वहीं कांग्रेस ने मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। आज उम्मीद लगाया जा रहा था कि कांग्रेस राजस्थान चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी करेगी लेकिन देर शाम तक जारी नहीं किया गया। अब कयास लगाया जा रहा है कि अक्टूबर के शुरूआती हफ्तों में कांग्रेस के तरफ से पहली सूची जारी कर दी जाएगी। दूसरी तरफ बीजेपी ने भी प्रत्याशियों की एक भी सूची जारी नहीं की है।

अक्टूबर में हो सकता है उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

खबरों के मुताबिक जयपुर में 30 सितंबर और एक अक्तूबर को होने वाली मीटिंग में सभी पर्यवेक्षक सीनियर ऑब्जर्वर मधुसूदन मिस्त्री को रिपोर्ट सौंपेंगे। इस रिपोर्ट में बताया जाएगा कि किस सीट से किस-किस का नाम फाइनल किया जाए, कौन जीत सकता है और कौन हारने वाला है। इसके साथ ही जिन सीटों पर पिछले चुनाव में कांग्रेस की हार हुई, उनका पूरा खाका तैयार किया जाएगा। इसमें बताया जाएगा कि किस कारण से पार्टी के उम्मीदवार हारे, ताकि इस बार वहां समीकरण सुधारकर पिछली गलतियों को दोहराने से बचा जाए।

फिर दो दिन की बैठक के बाद मिस्त्री अपनी रिपोर्ट कांग्रेस हाईकमान को सौंपेगे। चूंकि मधुसूदन मिस्त्री केंद्रीय चुनाव समिति टीम का भी हिस्सा है। इसलिए जब स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से सौंपे जाने वाले पैनल पर सीईसी में चर्चा होगी, तो मिस्त्री की रिपोर्ट की भूमिका बहुत मायने रखेगी। कांग्रेस में टिकटों के चयन के लिए फाइनल राउंड 2 अक्टूबर के बाद शुरू होगा। प्रदेश इलेक्शन कमेटी अपना रिपोर्ट पैनल स्क्रीनिंग कमेटी को सौंपेंगी। पैनल में एक से लेकर तीन नाम हो सकते है। स्क्रीनिंग कमेटी इस पर अपनी राय के साथ संभावित उम्मीदवारों की सूची केंद्रीय चुनाव समिति को सौंपेगी।

Advertisement