Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rajasthan election: सीएम गहलोत ने किया ऐलान, तीन नए जिले बनाए जाएंगे

Rajasthan election: सीएम गहलोत ने किया ऐलान, तीन नए जिले बनाए जाएंगे

जयपुरः राजस्थान में चुनाव को लेकर नेताओं ने लुभावने वादें करने शुरु कर दिए है। बता दें कि साल के अंत तक राज्य में विधानसभा चुनाव होने है। हालांकि चुनाव आयोग की तरफ से मतदान की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। इसको लेकर प्रदेश में नेताओं का दौरा तेज हो गया है और […]

Advertisement
Rajasthan election: सीएम गहलोत ने किया ऐलान, तीन नए जिले बनाए जाएंगे
  • October 6, 2023 3:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

जयपुरः राजस्थान में चुनाव को लेकर नेताओं ने लुभावने वादें करने शुरु कर दिए है। बता दें कि साल के अंत तक राज्य में विधानसभा चुनाव होने है। हालांकि चुनाव आयोग की तरफ से मतदान की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। इसको लेकर प्रदेश में नेताओं का दौरा तेज हो गया है और तरह- तरह के वादे के किए जा रहे है। अब राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने एक और वादा प्रदेश की जनता से कर दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में तीन नए जिले बनाए जाएंगे।

राज्य में तीन नए जिले बनाए जाएंगे

विधानसभा चुनाव से ठिक पहले सीएम अशोक गहलोत ने राज्य में तीन नए जिले बनाने की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीन नए जिले बनाए जाएंगे जिनमे मालपुरा, सुजानगढ़ और कुचामन शामिल है। उन्होंने एक्स ( ट्वीटर ) पर लिखा कि जनता की मांग और उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के अनुसार राजस्थान में तीन नए जिले गठित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान अब 53 जिलों वाला प्रदेश होगा। उन्होंने कहा कि उच्च समिति की सिफारिशों के मुताबिक सीमांकन आदि परेशानियों को दूर किया जाता रहेगा।

अभी राजस्थान में कुल इतने जिले हैं

राजस्थान में फिलहाल अजमेर, बीकानेर, अलवर, चूरु, श्रीगंगानगर, धौलपुर, हनुमानगढ़, करौली, सवाई माधोपुर, जैसलमेर, पाली, दौसा, जयपुर, सिरोही, झुंझुंनूं, सीकर, बूंदी, बारां, झालावाड़, कोटा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, राजसंद, जालौर, भरतपुर, जोधपुर, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, नागौर, टोंक, उदयपुर, बालोतरा, ब्यावर, अनूपगढ़, खैरथल, नीमकाथाना, फलौदी, सलूंबर, सांचोर, जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी और शाहपुरा जिले शामिल है।

Advertisement