जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. बाड़ी से मौजूदा विधायक गिर्राज मलिंगा ने आज कांग्रेस का हाथ थाम लिया. उनके साथ आम आदमी पार्टी यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग सिंह बराड़ और कई अन्य नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सभी नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई है.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को अब अहसास हो गया है कि जनता ने उनकी सत्ता को उखाड़ फेंकने का फैसला कर लिया है. उनके कई मंत्रियों और विधायकों ने टिकट लेने से भी इंकार कर दिया है. कांग्रेस के कई नेता दूसरे दलों में शामिल हो चुके हैं. इससे साबित होता है कि कांग्रेस के नेता खुद अपनी पार्टी के भ्रष्टाचार से तंग आ गए हैं. इसके साथ ही शेखावत ने कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की ताकत काफी बढ़ने वाली है.
राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज है. राज्य की दोनों मुख्य दल कांग्रेस और बीजेपी एक-दूसरे पर जमकर वार-पलटवार कर रहे हैं. जहां एक ओर सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस दोबारा सरकार बनाने की कोशिशों में जुटी हुई है. वहीं, पांच साल तक राज्य की सत्ता से दूर रही भारतीय जनता फिर से जनता का विश्वास जीतने का प्रयास कर रही है.
राज्य में 25 नवंबर को डाले जाएंगे वोट
गौरतलब है कि राजस्थान में 200
सदस्यों वाली विधानसभा के लिए एक ही चरण में वोटिंग होगी. 25 नवंबर को राज्य सभी विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इसके बाद 3 दिसंबर को नतीजे सामने आएंगे. मालूम हो कि कांग्रेस पार्टी जहां राज्य में सत्ता वापसी की कोशिश में जुटी है, वहीं, भाजपा इस बार सरकार बनाने की कोशिश में लगी है.
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…