Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rajasthan Election 2023: करणपुर से विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन

Rajasthan Election 2023: करणपुर से विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन

जयपुर: राजस्थान में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इस बीच बड़ी खबर सामने आई है. श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट से विधायक और कांग्रेस के प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन हो गया है. कुन्नर का दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा था, जहां बुधवार सुबह 4 बजे उन्होंने […]

Advertisement
Rajasthan Election 2023: करणपुर से विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन
  • November 15, 2023 11:23 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

जयपुर: राजस्थान में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इस बीच बड़ी खबर सामने आई है. श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट से विधायक और कांग्रेस के प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन हो गया है. कुन्नर का दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा था, जहां बुधवार सुबह 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. गुरमीत सिंह कुन्नर को इसी हफ्ते ब्रेन अटैक के बाद पहले जयपुर के एक अस्पताल में और फिर दिल्ली एम्स में एडमिट करवाया गया था.

करणपुर में 25 को मतदान नहीं

कुन्नर के निधन के बाद करणपुर विधानसभा सीट पर 25 नवंबर को मतदान नहीं होगा. चुनाव आयोग इस सीट पर बाद में वोटिंग करवाएगा. बता दें कि राजस्थान में यह लगातार तीसरा विधानसभा चुनाव होगा जब राज्य की सभी 200 सीटों पर एक साथ वोट नहीं डाले जाएंगे. इससे पहले साल 2013 में चूरू सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के निधन के कारण और 2018 में रामगढ़ सीट से एक प्रत्याशी के निधन के बाद 199 विधानसभा सीटों पर ही चुनाव करवाए गए थे.

कुन्नर का राजनीतिक सफर….

गुरमीत सिंह कुन्नर ने अपने सियासी सफर की शुरूआत सरपंच के रूप में की थी. इसके बाद वह साल 1998 में श्रीकरणपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़े और जीते. फिर 2003 के चुनाव में हार मिलने के बाद कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया. जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत हासिल की. फिर अशोक गहलोत की सरकार में वह कृषि विपणन राज्यमंत्री के पद पर रहे. साल 2013 के चुनाव में कुन्नर को हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद 2018 में वे फिर जीते और विधानसभा पहुंचे.

यह भी पढ़ें-

Election 2023: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, बीजेपी-कांग्रेस ने झोंकी पूरी ताकत

Advertisement