Inkhabar logo
Google News
Rajasthan Election 2023: पूर्व CM वसुंधरा राजे ने झालरापाटन से भरा पर्चा, कहा- ये लोगों की ताकत…

Rajasthan Election 2023: पूर्व CM वसुंधरा राजे ने झालरापाटन से भरा पर्चा, कहा- ये लोगों की ताकत…

जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नामांकन का दौर जारी है. इस बीच शनिवार को राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे ने झालरापाटन विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके पुत्र सांसद दुष्यंत सिंह और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी भी मौजूद रहे.

नामांकन दाखिल करने के बाद ये कहा

झालरापाटन विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि यह झालावाड़ के लोगों की ताकत है कि वे हमें अपने प्यार और आशीर्वाद से यहां लाए. आने वाले समय में भी यह उनके हाथ में है.

वसुंधरा राजे ने दिए रिटायरमेंट के संकेत

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शुक्रवार को झालावाड़ में थीं. इस दौरान चुनाव प्रचार में उनके बेटे दुष्यंत सिंह ने जनता को संबोधन किया. बेटे के भाषण से गदगद वसुंधरा ने अपने संबोधन के वक्त महत्वपूर्ण संकेत दिए. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे की बात सुनने के बाद मुझे अब ऐसा लगता है कि अब राजनीति से रिटायरमेंट ले लेना चाहिए. आप सभी ने दुष्यंत को अच्छी तरह प्रशिक्षित किया है. अब मुझे उसे आगे बढ़ाने की आवश्यकता नहीं है.

5 बार सांसद और 4 बार विधायक रही हैं

मालूम हो कि वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह इस वक्त झालावाड़-बारां लोकसभा सीट से सांसद हैं. वसुंधरा खुद पांच बार लोकसभा सांसद और चार बार राजस्थान विधानसभा की सदस्य रही हैं. उनके समर्थकों द्वारा लगातार उन्हें मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की मांग हो रही है. हालांकि बीजेपी ने पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें-

Rajsthan Election 2023: ‘बीजेपी को जिताने के लिए बार-बार आ रहे हैं…’ मंत्री खाचरियावास का ओवैसी पर बड़ा हमला

Tags

bjpinkhabarrajasthanrajasthan election 2023Vasundhara Rajeराजस्थान चुनावराजस्थान न्यूजवसुंधरा राजे
विज्ञापन