जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को उम्मीदवारों की अपनी लिस्ट जारी कर दी. पार्टी ने अपने पुराने चेहरों पर फिर से भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है. कांग्रेस की पहली सूची में मुख्यंत्री अशोक गहलोत को सरदारपुरा और पूर्व डिप्टी सीएम सीपी जोशी को लक्ष्मणगढ़ से प्रत्याशी बनाया गया […]
जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को उम्मीदवारों की अपनी लिस्ट जारी कर दी. पार्टी ने अपने पुराने चेहरों पर फिर से भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है. कांग्रेस की पहली सूची में मुख्यंत्री अशोक गहलोत को सरदारपुरा और पूर्व डिप्टी सीएम सीपी जोशी को लक्ष्मणगढ़ से प्रत्याशी बनाया गया है. इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को लक्ष्मणगढ़ और विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी को नाथद्वारा से टिकट दिया गया है.
कांग्रेस की पहली लिस्ट में सचिन पायलट गुट के चार नाम शामिल हैं. जिनमें रामनिवास गवारिया, इंद्राज सिंह गुर्जर, मुकेश भाकर और अमित चाचन का नाम शामिल है. कांग्रेस ने कई महिला नेताओं को भी टिकट दिया है. जिसमें रीता चौधरी, ममता भूपेश, अर्चना शर्मा, दिव्या मदेरणा, मंजू देवी और मनीषा पवार का नाम शामिल है.
गौरतलब है कि राजस्थान में 200 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए एक ही चरण में वोटिंग होगी. 25 नवंबर को राज्य सभी विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इसके बाद 3 दिसंबर को नतीजे सामने आएंगे. मालूम हो कि कांग्रेस पार्टी जहां राज्य में सत्ता वापसी की कोशिश में जुटी है, वहीं, भाजपा इस बार सरकार बनाने की कोशिश में लगी है.