जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नामांकन का दौर जारी है. इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरदारपुरा विधानसभा सीट से अपना पर्चा भरा है. गहलोत हर बार की तरह इस बार भी सादगी से अपनी कार में चार लोगों के साथ नामांकन दाखिल करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उनके साथ पत्नी सुनीता गहलोत और पुत्र वैभव गहलोत भी मौजूद थे. नामांकन दाखिल करने से पहले अशोक गहलोत ने मंडोर पहुंचकर अपनी बड़ी बहन विमला से आशीर्वाद लिया.
नामांकन दाखिल के करने के बाद मीडिया से बात करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान को पहले पिछड़े राज्य के रूप में जाना जाता था, लेकिन अब स्थिति बदल गई है. आज राजस्थान में एम्स, आईआईटी, आईआईएम हैं. जब पहली बार मैं राजस्थान का मुख्यमंत्री बना था उस वक्त सिर्फ 6 विश्वविद्यालय थे लेकिव अब 100 से ज्यादा कॉलेज हैं. राजस्थान की जनता राज्य में कांग्रेस की सरकार को दोहराने के मूड में दिखाई दे रही है.
बता दें कि अशोक गहलोत ने सरदारपुरा विधानसभा सीट से साल 1999 में 49 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2003 के चुनाव में उन्होंने भाजपा के महेंद्र झाबक को 24 हजार वोटों से मात दी. फिर 2008 के चुनाव में गहलोत ने बीजेपी के उम्मीदवार राजेंद्र गहलोत को 16 हजार मतों से मात दी. इसके बाद 2013 में भाजपा के शंभू सिंह खेतासर को 18 हजार वोटों से हराया. फिर 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के शंभू सिंह खेतासर को 48 हजार वोटों से मात दी.
उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
असम के दीमा हसाओ जिले में कोयला खदान में फंसे 9 मजदूरों को बचाने के…
भूकंप प्रभावित लोगों को बचाने के लिए चीन की स्टेट काउंसिल ने भूकंप प्रभावित शहर…
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।…
सत्ययुग दर्शन विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि अतुल का चार…
छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक…