जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शनिवार को उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी. इस लिस्ट में बीजेपी ने 83 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. पार्टी ने कई नेताओं की विधानसभा सीट को बदला है. वहीं, 8 विधायकों का टिकट कट गया है. इसके साथ ही दूसरी सूची में कई ऐसे नाम हैं जिनपर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है.
भाजपा ने दूसरी लिस्ट में 8 विधायकों के टिकट काटे हैं. इसमें चित्तौड़गढ़ से विधायक चंद्रभान सिंह, सांगनेर से विधायक अशोक लौहटी, सुभाष पुनिया, सूर्यकांत व्यास, मोहनराम चौधरी, ललित ओस्तवार और रुपराम मुरावतिया का नाम शामिल है.
बता दें कि बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को झालरापाटन से उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही वसुंधरा के कई करीबियों को भी टिकट दिया गया है. जिसमें अशोक डोगरा, प्रताप सिंह सिंघवी, श्रीचंद कृपलानी, नरपत सिंह राजवी, सिद्धि कुमारी, कैलाश वर्मा, अनित भदेल, हेम सिंह भड़ाना और कन्हैया लाल का ना शामिल है.
गौरतलब है कि राजस्थान में 200 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए एक ही चरण में वोटिंग होगी. 25 नवंबर को राज्य सभी विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इसके बाद 3 दिसंबर को नतीजे सामने आएंगे. मालूम हो कि कांग्रेस पार्टी जहां राज्य में सत्ता वापसी की कोशिश में जुटी है, वहीं, भाजपा इस बार सरकार बनाने की कोशिश में लगी है.
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…